रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री ...
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री जी की भूमिका को यादगार बनाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो कुछ इस प्रकार है व इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश की जनता नेेे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
सुबह 8:00 बजे से 200 लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए प्रशिक्षित ट्रेनरों के माध्यम से कोरोना से बचाने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के वृद्धि हेतु योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे से ऑडिटोरियम परिसर में ही रायपुर पश्चिम विधानसभा NSUI के साथियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 59 वें जन्मदिवस पर 59 यूनिट रक्तदान का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दीर्घायु हो ये कामना और कोरोना के प्रकोप से विश्व को निजात दिलाने हेतु विधायक विकास उपाध्याय जी स्वयं उपवास रखकर गुढ़ियारी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में 21 पंडितों के उपस्थिति में 11 हवन कुंडो में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूजा-पाठ किया
इसी बीच 12 बजे विधायक महोदय अपने साथियों के साथ कोटा स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को कपड़ा वितरण करने गए वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई
तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे शासकीय अस्पताल गुढ़ियारी,हीरापुर और रामनगर जाकर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए पी.पी.ई. किट प्रदान किया
कोरोना से प्रभावित कंटेन्मेंट ज़ोन में साथियों के साथ उपस्थित विधायक श्री विकास उपाध्याय ने राशन सामग्री का वितरण किया
अंत में शाम को कोरोना से बचाव से सम्बंधित ऑडियो एवं वीडियो से सुसज्जित डिजिटल गाड़ियों का विधायक महोदय द्वारा किया गया शुभारंभ जो पूरे शहर में जनजागरण हेतु 7 दिनों तक शहर में लगाएगी भ्रमण