भारत सरकार के द्वारा विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकन आमंत्रित भिलाई . Asal baat news. भारत सरकार के श्रम एवं ...
भारत सरकार के द्वारा विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकन आमंत्रित
भिलाई . Asal baat news.
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु परिपत्र जारी कर दिया गया है। इसके तहत कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत आने वाले संगठन के कार्मिक या कार्मिक समूह आवेदन कर सकेंगे। जिनके सुझावों से उत्पादकता, व्यावसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य, पर्यावरण और कार्य परिस्थितियों तथा उत्पाद की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मंे सुधार हुआ है। ऐसे रचनात्मक सहयोग को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार योजना संचालित है।
विदित हो कि यह योजना सिर्फ कामगारों एवं पर्यवेक्षकों के लिए है। इसमें किसी भी स्तर के कार्यपालक/प्रबंधक व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से आवेदन नहीं कर सकते।
इस राष्ट्रीय पुरस्कार के अन्तर्गत तीन वर्गों में कुल 28 पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिसमें ए वर्ग के 5, बी वर्ग के 8 तथा सी वर्ग के 15 पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिसमें ए वर्ग के प्रत्येक पुरस्कार में 75 हजार रुपये नकद, बी वर्ग के प्रत्येक पुरस्कार में 50 हजार रुपये नकद तथा सी वर्ग के प्रत्येक पुरस्कार में 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक कम्पनी केवल 10 आवेदन ही प्रस्तुत कर सकती