स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद पर आयोजित ई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 599 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा भिलाई ।असल बात...
स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद पर आयोजित ई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 599 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
भिलाई ।असल बात न्यूज़।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई हिंदी विभाग द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष में ई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने बताया मुंशी प्रेमचंद किसानों, मजदूरों, स्त्रियों, दलितों की समस्याएं गंभीरता से चित्रित हुई है उन्होंने समाज सुधार देश से स्वाधीनता संग्राम आदि से संबंधित कहानियां लिखी वे जनप्रिय लेखक थे। करोना कल में मुंशी प्रेमचंद के साहित्य से परिचित कराने के उद्देश्य से ई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में में देश भर से 599 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थी व अध्यापकों को शत प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए जो विद्यार्थियों की अभिरुचि को प्रेमचंद साहित्य के प्रति प्रकट करता है।
प्राचार्य डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला ने आयोजन के लिए हिंदी विभाग की सराहना की व कहा मुंशी प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है आज भी बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति प्रेमचंद की कहानियों से प्रभावित है उनकी कहानी यथार्थवादी है प्रेमचंद का गोदान कृषक समस्या का महाकाव्य माना जाता है। इतनी संख्या में प्रतिभागियों का भाग लेना साहित्य के प्रति उनकी रुचि को प्रकट करता है।
प्रेमचंद साहित्य प्रश्नावली में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 25 प्रश्न पूछे गए थे कुछ इस प्रकार हैं - "प्रेमचन्द शताब्दियों से पददलित, अपमानित और उपेक्षित कृषकों की आवाज थे।" प्रेमचन्द के बारे में यह कथन किसका है? , गोदान का प्रकाशन वर्ष क्या है?, दहेज़ प्रथा एवं अनमेल विवाह के दुष्परिणामों को प्रेमचन्द के किस उपन्यास में अभिव्यक्ति मिली है?, प्रेमचन्द के उस उपन्यास का नाम बताइए जिसे 'महाकाव्य' की संज्ञा दी गई है?, स्त्रियों के आभूषण प्रेम के दुष्परिणाम प्रेमचन्द के किस उपन्यास में दिखाये गये हैं?,'प्रेमचन्द' का कौन-सा कहानी संग्रह अंग्रेज सरकार ने जब्त कर लिया था ?, प्रेमचन्द की पहली हिन्दी कहानी का क्या नाम था ?,पंच परमेश्वर का प्रकाशन कब हुआ था ?, प्रेभचन्द की अन्तिम कहानी कौन-सी मानी जाती है?
डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डा देवेंद्र शुक्ला, डॉ शमा ऐ बैग, राखी पांडे ,धीरज मंडावी , प्राची गजपाल, प्रेमलता गिरी रेखा साहू ,रोशनी मेश्राम देवेंद्र सिन्हा ,दुर्गा कुमारी ,अंकित भाई ,दिलीप सिंह राजपूत, दीपेश कुमार यादव ,अनुराग सिंह ,यामिनी पोर्ते ,दिशा यादव ,सोनी साहू, शुभी बाजपेयी आदि ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए। उनकी इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की सीओओ डॉक्टर मोनीषा शर्मा ने हिंदी विभाग को बधाई दी व कहां आज के समय में जब विद्यार्थी सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं ऐसे समय में मुंशी प्रेमचंद पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन व उसमें 600 विद्यार्थियों का भाग लेना बहुत सुखद है इससे हमें पता चलता है विद्यार्थी साहित्यिक अभिरुचि से आज अछूते नहीं है आवश्यकता उनको मौका देने की है। कार्यक्रम आयोजन में सा.प्रा. टी बबीता ने विशेष सहयोग दिया।