आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न कार्यक्रम रायपुर, असल बात न्यूज़. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय पर आ...
आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न कार्यक्रम
रायपुर, असल बात न्यूज़.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय पर आज हर्षाेल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। बस्तर जिले के बड़ेकिला गांव से आए आदिवासी लोक नर्तक दल ने गौर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की.
रा0
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि और अनेक योजनाओं के हितग्राही जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित मंत्रियों, संसदीय सचिवों और जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर बूढ़ादेव और आंगादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी मांदर की थाप पर नर्तक दल के साथ थिरके।