सड़क पर रेल इंजन को देखने लगी भीड़ भिलाई असल बात न्यूज़ ऐसा नहीं है कि लॉक डाउन है, ट्रेन कई महीने से नहीं चल रही है, बिगड़ कर यह रेल इं...
सड़क पर रेल इंजन को देखने लगी भीड़
भिलाई असल बात न्यूज़
ऐसा नहीं है कि लॉक डाउन है, ट्रेन कई महीने से नहीं चल रही है, बिगड़ कर यह रेल इंजन सड़क पर आ गया है. ऐसा भी नहीं है कि ट्रेन नहीं चल रही है तो रेलवे प्रशासन रेल इंजन को सड़क पर चलाने की तैयारी और परीक्षण कर रहा है.
असल में यह रेल इंजन, भिलाई से कोलकाता सिलीगुड़ी की ओर ले जा रहा है. गौर से देखें तो दिखेगा कि इस इंजन में चक्के नहीं लगे हैं. कोलकाता में इस इंजन मैं चक्कर लगाने तथा दूसरे मरम्मत का काम किया जाएगा. कोलकाता जाते समय जिस ट्राली से इसे ले जाया जा रहा है वह जी ई रोड पर रुक गई, तो ट्रॉली पर लदे इंजन को देखने से लगने लगी।