भाग संख्या के अनुसार तैयार करेंगे निर्वाचक नामावली, प्राधिकृत अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण.. भिलाई . असल बात न्यूज़. नगर...
भाग संख्या के अनुसार तैयार करेंगे निर्वाचक नामावली, प्राधिकृत अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण..
भिलाई . असल बात न्यूज़.
नगर पालिक निगम आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारियों को निगम मुख्यालय के सभागार में दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा एवं निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर ने प्राधिकृत अधिकारियों को भाग संख्या के अनुसार निर्वाचक नामावली/मतदाता सूची तैयार करने, प्रारंभिक सूची का प्रकाशन और मतदाताओं से प्राप्त दावा-आपत्ति से लेकर निराकरण की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
प्रथम पाली में मास्टर ट्रेनर अंजय तिवारी ने 41 प्राधिकृत अधिकारियों को निर्वाचक नामावली की वर्किंग शीट के आधार पर कार्य की प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रथम पार्ट में तीन अधिकारी/कर्मचारियों का समूह बनाकर अपने वार्ड की भाग संख्या के अनुसार निर्वाचक नामावली पर मार्किंग कर सूची बनाने कहा। निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक वार्ड की भाग संख्या के अनुसार मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करने के लिए कहा। त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए सूची की जांच करने की बात कही। निर्वाचक नामावली की सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर साफ्टवेयर के माध्यम से सुधारवाने के बाद ही सूची के पीडीएफ को प्रारंभिक प्रकाशन के लिए अपने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने कहा गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रारंभिक मतदाता सूची को वार्डों में सार्वजनिक करना, मतदाताओं से दावा’-आपत्ति प्राप्त करने से लेकर निराकरण की प्रक्रिया को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने पर जोर दिया। वहीं द्वितीय पाली में मास्टर ट्रेनर हेमंत उपाध्याय ने प्रशिक्षण दिया। सहायक नोडल अधिकारी चंद्रपाल हरमुख ने प्राधिकृत अधिकारियों को किसी भी मतदाताओं का नाम, एक ही वार्ड में दो स्थानों पर अथवा उसी नगर पालिक निगम के एक से अधिक वार्डों में दर्ज न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा।
मंगलवार को भी दो पाली में दिया जाएगा प्रशिक्षण
11 अगस्त को भी दो पाली में प्राधिकृत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली में सुबह 11 बजे 44 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय पाली में 42 कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। उल्लेखनीय है कि वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए 217 कर्मचारियों को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।