अति वर्षा के थम जाने के बाद इस जिले में इससे कहां कितना नुकसान हुआ है?, कहां कितनी फसल चौपट हो गई है? कहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की ...
अति वर्षा के थम जाने के बाद इस जिले में इससे कहां कितना नुकसान हुआ है?, कहां कितनी फसल चौपट हो गई है? कहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है? इसकी रिपोर्ट धीरे- धीरे कर सामने आ रही है.,खबर है कि धान की फसल को बहुत अधिक नुकसान नहीं हो रहा है लेकिन सोयाबीन तथा दूसरी दलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।ईश्वर ने कृपा की है कि अभी मौसम खुल गया है उससे जो नुकसान अधिक होने वाला था उसके प्रतिशत में काफी कमी आने की संभावना है जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। जिले में अति वर्षा की गूंज राजधानी रायपुर तक पहुंच गई है। इसके बाद नुकसान तथा समस्याओं का जायजा लेने दुर्ग जिले पहुंचे है मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी। मुख्यमंत्री के सचिव अभी जिले में विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। जिले की प्रमुख नदियों खास तौर पर शिवनाथ तथा खारुन के तटीय इलाकों में बसे ग्रामीण इलाकों में भी उनके जाने की संभावना है। वस्तुस्थिति की जानकारी तथा समस्याओं का जायजा लेने एक वरिष्ठ अधिकारी के यहां पहुंचने से लोगों ने भी छोड़ी राहत की सांस ली है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के पीड़ित लोगों ने।।
दुर्ग भिलाई असल बात न्यूज़
अति वर्षा से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने मुख्यमंत्री के सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी यहां पहुंच गए हैं। वे अभी विभिन्न इलाकों में गए हैं।