सांसद विजय बघेल ने नुआखाई पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दी है शुभकामनाएं पाटन /दुर्ग. असल बात न्यूज़. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद वि...
सांसद विजय बघेल ने नुआखाई पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दी है शुभकामनाएं
पाटन /दुर्ग. असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौर में भी लोगों से मुलाकात का सिलसिला जारी है.आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।
सांसद श्री विजय बघेल ने आज नवाखाई पर्व के अवसर पर दुर्ग जिले के पाटन नगर के वार्ड क्र.01 इंदिरा नगर मे उत्कल समाज के सदस्यों से मुलाकात की तथा सभी को नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें बताता है कि कृषि कार्य का हमारे जीवन में कितना महत्व है और नहीं फसल हमारे जीवन में कितनी खुशियां लेकर आती है.।
सांसदश्री विजय बघेल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि ऐसे पर्व हमें संदेश देते हैं कि हमें अपने कार्यों को कितने तत्परता पूर्वक निपटाना चाहिए और हम सब धैर्य के साथ मेहनत करेंगे तो हमें सफलता मिलेगी ही। .
उत्कल समाज के लोगों ने भी उनका जोशीला स्वागत किया।