कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले 12th पास विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त.. असल बात न्यूज़। रायपुर दुर्ग। इंदिरा गांधी कृषि विश्वव...
कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले 12th पास विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त..
असल बात न्यूज़। रायपुर दुर्ग।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से मान्यता प्राप्त सभी शासकीय एवं प्रायवेट कॉलेजों में सत्र 2020-21 में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है..
इस वर्ष के पूर्व तक इन कोर्स में एडमिशन के लिए व्यापम प्रवेश परीक्षा लेता था.. किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
इस वर्ष B.Sc.(Agri)/B.Sc.(Horticulture) कोर्स में 12th के (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायलॉजी) के अंकों के मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे.
एडमिशन का ऑनलाइन प्रोसीजर, एडमिशन रूल्स, फीस इत्यादि सभी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की यह वेबसाइट विजिट करें-
www.igkvmis.cg.nic.in