48 घंटों की लगातार बारिश के बाद दुर्ग जिले में नदी नाले उफान पर हैं तो वही निचले इलाकों में बसी कई सारी बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। जिले के...
48 घंटों की लगातार बारिश के बाद दुर्ग जिले में नदी नाले उफान पर हैं तो वही निचले इलाकों में बसी कई सारी बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। जिले के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने विभिन्न इलाकों में घूम- घूम कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है। वही तमाम जनप्रतिनिधि भी बचाव कार्य में सहयोग करने में आगे आ गए हैं।
दुर्ग।असल बात न्यूज़।
इसी अति वर्षा की बारिश में विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी कई घर तथा परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए। भानपुरी तथा कोडिया के मध्य नाले में बाढ़ आ जाने से उसका पानी वहां खेत में मकान बनकर रह रहे निषाद परिवार के ०9 सद्स्ययो को अपनी चपेट में ले लिया। क्षेत्र में बाढ़ आ जाने तथा उसमें कुछ किसान परिवारों के सदस्यों के फस जाने की जानकारी ख जिला प्रशासन को भी तत्काल दी गई। बाढ़ का पानी लगातार बढ़ते जाने से स्थिति नाजुक होती जा रही थी जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें बचाव में सहयोग करने पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुच कर पीड़ित परिवार को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला तथा पीड़ितों को मनरेगा भबन मे सुरक्षित पहुंचाया गया ।
उल्लेखनीय है कि गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जनप्रतिनिधियों व समर्थकों को आपदा में पीड़ितों की हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सहित जिले के अधिकाश गाँवमें पिछले दो दिनों से हो रहे लगातार बारिस से आम जन जीवन प्रमावित हुआ है। खास तौर पर शिवनाथ नदी के तटीय क्षेत्र में बसे गाँव के ग्रामीण परिवार परेशान है । दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंगोरी ,झोला ,लिरगा ,रुदा ,खांडा ,भोथली ,आलबरस ,भानपुरी इत्यादि इलाके अति वर्षा से काफी प्रभावित हुए हैं।जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रविंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों मैं सधन सम्पर्क किया तथा जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने कार्यकर्ताओं के साथ मदद की।
क्षेत्र के विधाथक व कैबिनट मेंत्री ताम्रधाज साहू के निर्देशानुसार श्रीमती शालिनी रिवेन्द् यादब अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग व देवेन्द देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत छुर्ग द्वारा जगह-जगह जनसंपर्क किया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष ने सभी ग्रामों के जनप्रतिनिधियों से बाद से आने वाले समस्या से निपटने के समूचित उपाय करने व प्रभावितों को उचित स्थान में व्यवस्थापित करने का निर्देशित किया गया ।