दुर्ग जिला सचिव संघ ने मुंगेली जिले में पंचायत सचिव की मौत के मामले को हत्या बताया तथा इसकी बारीकी से जांच करने तथा मृतका के परिजनों को म...
दुर्ग जिला सचिव संघ ने मुंगेली जिले में पंचायत सचिव की मौत के मामले को हत्या बताया तथा इसकी बारीकी से जांच करने तथा मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग शासन से मांग की है।
दुर्ग: असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिला सचिव संघ ने मुंगेली जिले के पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चुनचुनिया की पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत की सूक्ष्म जांच कराने तथा मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। संघ ने पंचायत सचिव की मौत को हत्या का मामला होने की आशंका जाहिर की है। संघ ने मृतका के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की भी मांग की है
संघ के अध्यक्ष श महेन्द्र कुमार साहू सहित जिले के तीनों ब्लाक अध्यक्ष नरेश सिंह राजपूत (पाटन)श् राकेश वर्मा (दुर्ग) तथा राकेश चन्द्राकर (धमधा) सहित सभी सचिवो ने मुंगेली जिले के पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनचुनिया में पँचायत सचिव के पद पर पदस्थ उसलापुर गुप्ता कालोनी निवासी चंदना डड़सेना (45) की संदिग्ध मौत को लेकर शोक ब्यक्त करते हुए मामले की गम्भीरता को देखते हुए संलिप्त आरोपी को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग किया गया है उक्त सचिव की हत्या के आरोपीयों की गिरफ्तारी के साथ ही मृत पँचायत सचिव के परिजनो को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी किया गया
दुर्ग जिला सचिव संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि इस मामले की जांच में विलंब होने पर प्रदेश स्तर पर पँचायत सचिव संघ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी