मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से चर्चा की , ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी स...
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से चर्चा की , ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण इलाका भी अति वर्षा से काफी प्रभावित हुआ है।इस इलाके में शिवनाथ नदी का रौद्र रूप काफी अधिक नजर आया है। यहां कई इलाकों में बाढ़ से फसल चौपट हो जाने की जानकारी मिली है। मंत्री श्री साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव घूमकर बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी, झोला तिरगा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया।
इन ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं शिकायतों, मांगो को सुना। ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान होने के लिए आश्वस्त भी किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि उनके समक्ष आये आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने अभी हुई वर्षा से फसल की स्थिति पर भी चर्चा किया। राजस्व विभाग को प्रभावित किसान का मुआयना करने कहा।
मंत्री श्री साहू ने कहा कि अभी कोरोना से खतरा टला नही है। जागरूकता व सतर्कता जरूरी है। ग्रामीणों को आवश्यक सावधानी बरतने कहा। मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, देवेन्द्र देशमुख, योगिता चंद्राकर, झमित गायकवाड़ भी उपस्थित थे।