कोविड-19 को देखते हुए जिला अंत्यावसायी विकास समिति ने सभी 55 आवेदकों को ऋण देने का लिया निर्णय कवर्धा, Asal baat news. कलेक्टर श्री रमेश ...
कोविड-19 को देखते हुए जिला अंत्यावसायी विकास समिति ने सभी 55 आवेदकों को ऋण देने का लिया निर्णय
कवर्धा, Asal baat news.
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अंत्याव्सायी सहकारी विकास समिति की चयन समिति के बैठक हुई। जिला अंत्यावसायी विकास समिति के सदस्यों द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त सभी 55 आवेदनों को स्वीकृति के लिए सहमति दी गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी विकास समिति उत्तम ठाकुर ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में भौतिक लक्ष्य 13 के विरूद्व 55 आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए सभी वर्गो के ंआवेदकों का चयन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष काउंसिलिंग स्थल निरीक्षण, ऋण दस्तावेज व परिवहन व्यवसाय के लिए वैद्य कमर्शियल लायसेंस पात्र पाए जाने पर एवं निगम मुख्यालय से प्राप्त आबंटन के पश्चात ही नियमानुसार ऋण स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 29 आवदेन प्राप्त हुए है, अनुसूचित जाति के लिए 22 और पिछड़ा वर्ग के लिए 4 आवेदन कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, कवर्धा विधायक के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, पंडरिया विधायक के निज सहायक, आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त श्री आर.एस. टंडन, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पाठक, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यापालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।