Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पंचायत सचिवों ने की नियमितीकरण व संविलियन की मांग

  दुर्ग। असल बात न्यूज़. दुर्ग . ग्राम.पंचायत के सचिव के नियमितीकरण  की मांग तेज होती जा रही है. जिला पंचायत  सचिव संघ की प्रथम बैठक मैं भी ...

Also Read

 दुर्ग। असल बात न्यूज़.

दुर्ग . ग्राम.पंचायत के सचिव के नियमितीकरण  की मांग तेज होती जा रही है. जिला पंचायत  सचिव संघ की प्रथम बैठक मैं भी यह मुद्दा उठा.  जनपद पंचायत  सभा कक्ष दुर्ग मे अध्यक्ष  महेन्द्र कुमार  साहु  की अध्यक्षता मे सम्पन्न इस बैठक में इस विषय पर विचार विमर्श किया गया तथा आगे की रणनीति पर निर्णय लिया गया.


 पंचायत सचिवो  के नियमिति करण एवं संमविलिन  के साथ सचिवो की विभिन्न  समस्याओं  का निरकरण करने हेतु  शासन को अवगत  कराने का निर्णय लिया गया। 

बैठक मे नव निर्वाचित जिला   सचिव संघ दुर्ग के समस्त  पदाधिकारी एवं पाटन, धमधा व दुर्ग  ब्लाक के सचिव गण उपस्थित रहे।दुर्ग जिला सचिव संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य इस प्रकार है--संरक्षक-  आशीष वर्मा जी, (ओ.एस. डी. मान. मुख्यमंत्री जी छ ग शासन), वरिष्ठ सलाहकार*:-  गुमान सिंह नायक,पाटन, श्री तेजनारायण शर्मा,धमधा,उपाध्यक्ष*:-  रामखिलावन साहू धमधा,राजकुमार देशमुख दुर्ग, श्रीमती सुलोचना चन्द्राकर पाटन,सचिव*  शेषनारायण चन्द्रवँशी, दुर्ग,कोषाध्यक्ष* श्री गिरधर वर्मा पाटन, सहसचिव- प्रदीप चन्द्राकर पाटन,  युवराज साहू दुर्ग*,संयुक्त सचिव*  कन्हैया पांडेय पाटन,   तामेश्वर साहू दुर्ग,    नरेन्द्र वर्मा धमधा, बिहारी साहू पाटन*,संगठन सचिव* ईश्वरी वर्मा धमधा, धारेन्द्र देवांगन दुर्ग, लतेश्वरी सोनवानी पाटन*,प्रचार सचिव* रेखा मालवीय धमधा,  निमेश भोयर दुर्ग, दीप्ती चन्द्राकर पाटन*,मीडिया प्रभारी* श्री डोमेन्द्र पटेल दुर्ग*प्रवक्ता*  दिलीप दिल्लीवार दुर्ग,  आत्माराम वर्मा धमधा, मानसिंग नाविक पाटन*कार्यकारिणी* नरेश सिंह ठाकुर अध्यक्ष पाटनराकेश वर्मा अध्यक्ष दुर्ग, चन्द्राकर  अध्यक्ष धमधा भुवनेश्वर प्रसाद साहू सचिव दुर्ग,नरेश कुमार साहू सचिव धमधा,राजेन्द्र वर्मा दुर्ग,महेश रात्रे धमधा,कमलनारायण साहू दुर्ग,कमलनारायण मढरिया  धमधा,भुनेश्वर गजपाल पाटन,प्रवीण शर्मा पाटन,कृष्णा साहू धमधा,मंजू साहू दुर्ग. दसमत सोनवानी पाटन,सरस्वती टण्डन धमधा, रश्मि राजपूत दुर्ग.कमला देवांगन दुर्ग.कामिनी चन्द्राकर दुर्ग,श्रीमती टूमन सोनी धमधा इत्यादि.