Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयन विधेयक पारित होने से स्कूल ,पालको सभी वर्ग में खुशी, एनएसयूआई ने व्यक्त किया स्कूल शिक्षा मंत्री के प्रति आभार

    अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयन विधेयक पारित होने से स्कूल ,पालको सभी का भला होगा -कांग्रेस, एनएसयूआई ने भी जाहिर की है खुशी रायपुर । असल ब...

Also Read

 


 अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयन विधेयक पारित होने से स्कूल ,पालको सभी का भला होगा -कांग्रेस, एनएसयूआई ने भी जाहिर की है खुशी


रायपुर । असल बात न्यूज़

कांग्रेस ने विधानसभा में अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन विधेयक पारित होने का स्वागत किया है ।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस कानून की आवस्यकता बड़े दिनों से महसूस की जा रही थी ।मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने इस कानून को बना कर जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है । इस विधेयक के पारित होने के बाद निजी स्कूलों और पलको के बीच जो एक द्वंद चल रहा था उस पर विराम लगेगा । एनएसयूआई ने भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में इस विधेयक के पारित होने पर खुशी जाहिर की है।

  कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद सुशील शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश में अब  स्कूलों की  गुणवत्ता और सुविधाओं के अनुरूप फीस का निर्धारण स्कूल स्तर ,जिला स्तर और प्रदेश स्तर की कमेटियों के द्वारा किया जाएगा ।इन कमेटियों में पालको और विद्यालयों सभी के प्रतिनिधि होंगे इससे एक दूसरे पर आरोप लगाए जाने के युग का भी अंत होगा। 

  NSUI ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम के प्रति व्यक्त किया  आभार 




इधर छात्र  संगठन एनएसयूआई ने  विधानसभा में अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन विधेयक पारित हो जाने पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह संगठन आयोग के गठन की मांग विगत कई वर्षों से करते आ रहा है । इसके लिए संगठन से जुड़े छात्र, लाठी डंडे के साथ साथ पिछली सरकार  के शासन काल  मे कई बार जेल तक जा चुके हैं। NSUI ने सड़क पर उतर के जंगी प्रदर्शन तक किया था जिसका समर्थन  भूपेश बघेल  शुरू से कर रहे थे , नतीजा स्वरूप कांग्रेस पार्टी और  इस मांग को अपने 2018 के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र में भी सम्मिलित किया था और वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही साथ जल्द से जल्द NSUI की इस मांग को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा जिसका परिणाम काल की विधानसभा के कार्यवाही में देखने को मिला और जिस प्रकार से स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा की कार्यवाही में उठाया और इस आयोग के गठन का प्रस्ताव पास हुआ जिसके बाद रायपुर जिला NSUI के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एवं कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास के माहौल बन गया। इस मांग को रायपुर जिला NSUI के द्वारा ही उठाया था ।

  आज रायपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का धन्यवाद ज्ञापित करने उनके बंगले पहुंचे और गर्मजोशी से शीर्षनेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री एवं छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के प्रति का धन्यवाद ज्ञापित किया ... 


इस कार्यक्रम में हेमंत पाल , निखिल वंजारी , संकल्प मिश्रा ,मेहताब हुसैन,आमिर अली , प्रशांत गोस्वामी ,हरिओम तिवारी,राजकुमार , सिद्धांत ,आदर्श , वैभव , अमन , इमरान ,आलोक , शुभांशु , सोनू एवं अन्य छात्रनेता उपस्थित थे ।