दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-छत्रपति शिवजी टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल के परिचालन में परिवर्तन रायपुर- असल बात न्य...
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-छत्रपति शिवजी टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल के परिचालन में परिवर्तन
रायपुर- असल बात न्यूज़
कोविड-19 के संक्रमण के दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण पश्चिम बंगाल में 05, 08, 16, 17, 23, 24, 31 अगस्त को पूर्णत्या लॉक डाउन कर दिया गया है जिसके चलते वहां तक जाने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
पश्चिम बंगाल शासन के अनुरोध पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा -मुम्बई- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल राउरकेला तक जाएगी एवं वहीं से मुंबई के लिए रवाना होगी .इस गाड़ी की सेवा राउरकेला एवं हावड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा मुंबई स्पेशल दिनांक 05 अगस्त 2020 को राऊरकेला - हावड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी और 06 अगस्त 2020 को राउरकेला स्टेशन से 02:11 बजे अपने निर्धारित समयानुसार मुंबई के लिए यही से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02809 मुंबई - हावड़ा स्पेशल दिनांक 14 एवं 21 अगस्त 2020 को मुम्बई से छूटने वाली ट्रेन राऊरकेला में समाप्त कर दी जाऐगी राउरकेला- हावड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
-------------------------