सांसद विजय बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में किया ध्वजारोहण भिलाई ,. असल बात न्यूज़. बीएसपी वर्कर्स य...
सांसद विजय बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में किया ध्वजारोहण
भिलाई ,. असल बात न्यूज़.
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सफल आयोजन किया।
बी एस पी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल ने ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन महापुरुषों ने देश को आजाद कराने में बलिदान दिया है उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज भी हमें उन महापुरुषों के महान बलिदान को याद करना चाहिए और देश की सेवा में सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि सांसद विजय बघेल , श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातारअपना प्रयास कर रहे हैं तथा सांसद विजय बघेल के प्रभाव एवं प्रयासों से ही ठेका श्रमिकों के रिटायरमेंट की आयु सीमा 58 से 60 वर्ष हो सकी है। सांसद जी के द्वारा लगातार श्रमिकों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए वह बधाई के पात्र हैं और यूनियन उनके इस प्रयासों को नहीं भुला सकता।
झंडा वंदन के उपरांत यूनियन के महिला पदाधिकारियों ने देशभक्ति गीत गाए।तथा मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने गुब्बारों को छोड़कर शांति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएसपी वर्कर्स यूनियन के महासचिव खूबचंद वर्मा उप महासचिव शिव बहादुर सिंह दिलेश्वर राव जितेंद्र यादव नरसिंह राव प्रदीप सिंह वरिष्ठ नेता जोगा राव ,नोहर सिंह गजेंद्र आशीष श्रीवास्तव ,राजेश फिरंगी आदि उपस्थित थे।