प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर लोग लगातार भेज रहे हैं शुभकामनाएं दूरभाष और ट्वीट से दी जा रही है बधाइयां मुख्यमंत्री श्री बघ...
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर लोग लगातार भेज रहे हैं शुभकामनाएं
दूरभाष और ट्वीट से दी जा रही है बधाइयां
मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर, असल बात न्यूज़
मुख्यमंत्रीश्री भूपेश बघेल से उनके जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में सदस्यों ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास में श्री बघेल से मुलाकात कर प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में श्री विजय झा, श्री राजेश चटर्जी, श्री पंकज पांडेय, श्री यशवंत वर्मा, श्री अश्वनी वर्मा, श्री देवलाल भारती, श्री सत्येन्द्र देवांगन, श्री रोशन धुरंधर, श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री नीरज प्रताप सिंह, श्री सुनील नायक शामिल थे।