Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अखिल भारतीय कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

  स्वामी श्री स्वरूपानंद  सरस्वती महाविद्यालय एवम  स्टोरी मिरर, ऑनलाइन लेखन का  सबसे बड़ा  मंच के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के चौहत्तरवे  स...

Also Read

 

स्वामी श्री स्वरूपानंद  सरस्वती महाविद्यालय एवम  स्टोरी मिरर, ऑनलाइन लेखन का  सबसे बड़ा  मंच के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के चौहत्तरवे  साल में देशभक्ति कविता  एवं कहानी प्रतियोगिता 'रंग दे बसंती चोला' का आयोजन  कर रहा है.

Bhilai . असल बात न्यूज़.

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वतंत्रता  दिवस के  अवसर पर देश में देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाना  तथा देशभक्ति के जज्बे को कविता या कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करना है। वे प्राध्यापक और छात्र जो कविता, कहानी  लिखते है या जिनकी लेखन में रूचि है उनकी रचनात्मक क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागी देशभक्ति से सम्बंधित अपनी मौलिक एवं अप्रकाशित कहानी या कविता स्टोरी मिरर के दिए हुए लिंक में  भेज सकते है।  कविता हेतु न्यूनतम  शब्द सीमा 200 शब्द और कहानी हेतु न्यूनतम 150 शब्द है।


प्रतिभागी एक  से अधिक  रचनाएँ भेज सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष है ।  प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020  हैं ।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। प्रतिभागीयों से अनुरोध है कि वह किसी भी प्रकार की अशोभनीय, अभद्र, धमकी, भेदभावपूर्ण, अश्लील या ऐसी किसी भी प्रविष्टि को प्रस्तुत न करें, जो सार्वजनिक नैतिकता के विरुद्ध हो, ऐसी रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष के किसी भी शहर,गांव के कोई भी अध्यापक और छात्र भाग ले सकते है।  

कविता एवं कहानी अंग्रेजी या हिंदी भाषा में होनी चाहिए ,सभी प्रतिभागियों को 100 रुपए का वाउचर-पुरस्कार दिया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को  भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। प्रत्येक भाषा और प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ विजेता क्रमशः स्टोरी मिरर की गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज सदस्यता प्राप्त करेंगे।

 उठाईये कलम और अपने देशभक्ति के जज्बे को कविता, कहानी का रूप देकर प्रतियोगिता में भाग लीजिये और अपनी रचना  को भेजिए  http://sm-s.in/f9fSf1s

प्रतियोगिता का परिणाम सितम्बर प्रथम सप्ताह में घोषित किया जायेगा ।