Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में आज मिले 87 नए corona पॉजिटिव, तीन की मौत

  बाजार तथा दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर अभी भी लोगों की जिस तरह से भीड़ जमा दिखती  हैंऔर लोग अपने अपने काम निपटाते नजर आते हैं ऐसा लगता है कि ...

Also Read

 बाजार तथा दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर अभी भी लोगों की जिस तरह से भीड़ जमा दिखती  हैंऔर लोग अपने अपने काम निपटाते नजर आते हैं ऐसा लगता है कि सब कुछ सामान्य हो हो रहा है। कोरोना के संक्रमण का असर कम हो रहा हैलेकिन वास्तविकता यह है कि कोरोना का कहर घातक होता जा रहा है। इस राज्य में आज जितने अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैंसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण कितना घातक हो गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में 1209 नए corona पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से सिर्फ राजधानी रायपुर में ही 618 पॉजिटिव मिले हैं। दुर्ग जिले में भी ईसकी गंभीर स्थिति हो गई है।अब यह सवाल उठ रहा है कि कोरोना का संक्रमण  क्या सामुदायिक रुप से फैल रहा है


पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का बढ़ता जा रहा है कहर, विभिन्न जिलों के के अधिकारियों ने ली बैठक, स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ाई। दुर्ग जिले में कोरोना से संक्रमित होकर आज तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें सुपेला भिलाई का एक 36 वर्षीय युवक भी शामिल है। कोरोना  से लगातार बढ़ती मौतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है


दुर्ग। असल बात न्यूज़।

दुर्ग जिले में जिले के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आज बैठक ली और कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण का लक्षण नजर आने पर पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने पर जोड़ दिया जाए।पॉजिटिव चिन्हांकित होते ही शिफ्टिंग का कार्य बिना विलंब सर्वोच्च प्राथमिकता से होना चाहिए।



कलेक्टर डॉ भोरे ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा है कि डेथ होने की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित करने और अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित प्रोटकॉल के मुताबिक कार्य किया जाए।इसमें थोड़ा भी विलंब नहीं होना चाहिए।जिन मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही टीम पूरा ध्यान रखें। इस संबंध में उनके दिन भर की अपडेट्स से अवगत भी कराते रहें ताकि मोनोटरिंग का पूरा रिकॉर्ड रख सकें, इससे मरीज को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए या अन्य मेडिकल केअर के लिए निर्णय लेने में आसानी होगी।

 उन्होंने निजी अस्पतालों में की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने कहा कि रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी हुई तकलीफ वाले मरीजों पर विशेष नजर रखें। साथ ही यह भी देखें कि यहां कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत पीपीई किट वगैरह जरूरी तैयारी की गई है या नहीं।

 कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव चिन्हांकित होते ही शिफ्टिंग का कार्य बिना विलंब सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। इस प्रक्रिया में रिस्पांस टाइम का ध्यान रखें। इस दौरान प्राइमरी कांटेक्ट की ट्रेसिंग पर भी विशेष ध्यान दें। इस संबंध में पूर्व में किये गए प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी दी गई है इसके मुताबिक ही पूरा फोकस करते हुए कार्य करें।

पांच  पुरुष  और दो महिलाएं सिरसकला भिलाई से, तीन पुरुष चरौदा भिलाई से, छह पुरुष और दो महिलाएं कापसी झीट पाटन से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग वार्ड नंबर 41 से, दो पुरुष और 60 वर्षीय वृद्धा धनोरा दुर्ग से, सात पुरुष और एक महिला   सेक्टर 6 महाराणा प्रताप चैक से, एक पुरुष सिकोला बस्ती से, एक पुरुष नयापारा वार्ड नंबर 1 से, एक महिला आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष संतरा बॉडी दुर्ग से, एक 65 वर्षीय वृद्धा सेक्टर 9 भिलाई से,  एक पुरुष शिवशक्ति नगर वार्ड नंबर 37 से, एक महिला सिकोला बस्ती वार्ड नंबर 15 से, दो पुरुष महामाया पारा भिलाई 3 से, एक महिला ब्राह्मण पारा दुर्ग से, एक पुरुष जयस्तंभ चैक फरीदनगर नगर से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, दो पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 11 से, तीन पुरुष और एक महिला सिरसकला भिलाई से, एक पुरुष राजीव नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला बेलौदी दुर्ग से, एक पुरुष ग्रीन कॉलोनी दुर्ग से, एक पुरुष शीतला मंदिर वार्ड वार्ड नंबर 1 अहिवारा से, एक महिला शनीचरी बाजार वार्ड नंबर 45 से, एक महिला लुचिकपारा पारा से, एक पुरुष और एक महिला गया नगर दुर्ग से, एक पुरुष मोहन नगर से, एक पुरुष ऋषभ नगर दुर्ग से, एक महिला आर्या नगर भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 31 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 1 स्ट्रीट 13 भिलाई से, एक पुरुष घासीदास नगर से , एक 86 वर्षीय वृद्धा सिरसा रोड कोहका से, एक पुरुष बालाजी नगर आंगनबाड़ी खुर्सीपार से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाए गए।


कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित

दुर्ग जिले के सदर बाजार, पटवारी हल्का नंबर 24, आपापुरा वार्ड क्रंमाक 31, पटवारी हल्का नंबर 24, बोड़ेगांव पटवारी हल्का नंबर 14, राजस्व निगम मंडल दुर्ग-1, बोराई पटवारी हल्का नंबर 3, राजस्व निगम मंडल दुर्ग-2, उमरपोटी पटवारी हल्का नंबर 42, राजस्व निगम मंडल उतई, देउरकोना पटवारी हल्का नंबर 18, राजस्व निगम मंडल बोरी, बागडूमर पटवारी हल्का नंबर 28, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, अहेरी पटवारी हल्का नंबर 28, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, सिरसाकला(सिरसाभाठा) वार्ड क्रंमाक 37, पटवारी हल्का नंबर 02, राजस्व निगम मंडल चरोदा, सांकरा पटवारी हल्का नंबर 08, राजस्व निगम मंडल अमलेश्वर, केसरा पटवारी हल्का नंबर 55, राजस्व निगम मंडल रानीतराई, तहसील पाटन, चरोदा (महामाया अपार्टमेंट), वार्ड क्रंमाक 23, पटवारी हल्का नंबर 57, ढौर पटवारी हल्का नंबर 24, राजस्व निगम मंडल सेलूद, तहसील पाटन, गिरहोला पटवारी हल्का नंबर 38, राजस्व निगम मंडल दारगांव, तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।


होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए संख्या-सीमा की बंदिश खत्म

.इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देने हेतु प्रत्येक जिले के लिए निर्धारित मरीजों की संख्या की सीमा हटा दी है। अब कलेक्टर होम आइसोलेशन के लिए उपयुक्त पाए जाने वाले कोविड-19 के लक्षणरहित मरीजों को संख्या-सीमा की बाध्यता के बिना इसकी अनुमति दे सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप होम आइसोलेशन की अनुमति देने कहा है। उन्होंने इसके लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों और शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।


उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज और प्रबंधन के लिए सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। सभी जिलों को एक निर्धारित संख्या में ही होम आइसोलेशन की अनुमति देने कहा गया था। होम आइसोलेशन के लिए उपयुक्त पाए गए मरीजों को उनकी इच्छानुसार जिला स्तर पर इसकी अनुमति दी जाती है।


कोरोना को हराने महिलाओं की टीम के घर-घर दे रही दस्तक,

54हजार345 घरों में रहने वाले 224962 लोगों की जुटाई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

 

भिलाई नगर। कोरोना को हराने के लिए नगर पालिक निगम, जिला स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की सयुंक्त टीम घर-घरॉक दे रही है और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटा रही है। अब तक सयुंक्त टीम आरोग्य सेतु पोर्टल के रिपोर्ट में दिखाए गए पिंक एरिया और एंडमेंट जोन सहित अन्य क्षेत्र के 54345 घरों में दस्तक दे चुके है। 2 लाख 24 हजार 962 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई जा चुकी है। जिसमें से 96 लोगों के गले में खरास के साथ कफ, सर्दी और बुखार होने की रिपोर्ट सामने आई है।

41 टीम कर रही है डोर टू डोर डेवलपर

कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और भिलाई निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने कोरोना के संक्रमण के निवारण के लिए आरोग्य सेतु ऐप के रिपोर्ट के अनुसार, संरक्षण क्षेत्र और पूर्व में बने हुए सशस्त्रीकरण क्षेत्र का डोर तु डोर सर्वे कराने के साथ बाहर से आने वाले हैं। निर्देश लोगों की जानकारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आरोग्य समिति और महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की 41 टीम डोर टू डोर ईमेल कर रही है! अब तक टीम ने शहर के 54345 घरों में दस्तक देने के साथ ही 2 लाख 24 हजार 962 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई है। सर्वे के दौरान टीम की सदस्य लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा परिवार के सदस्यों की शहर और प्रदेश से बाहर आने जाने वालों के बारे में भी हस्तक्षेप करती हैं। इसलिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सकती है।

निगम प्रशासन की अपील

महापौर व विधायक श्री देवेन्द्र यादव और निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लोगों से डेवलपर टीम के सदस्यों का सहयोग करने और कोरोना से बचाव को लेकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की अपील की है। जोन क्रमांक -1 के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आरोग्य समिति और महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की 13 टीम 13400 घरों में रहने वाले 59017 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई है। इसी प्रकार जोन क्रमांक- 2 के वार्डों में 6 टीम 12680 घरों में डोर टू डोर सर्वे कर 63380 सदस्यों की रिपोर्ट तैयार है। जोन -3 के तहत 6 टीम ने 8341 घरों में रहने वाले 33620 सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई है। जोन -4 की 11 टीम ने 15609 घरों में दस्तक देकर 62436 सदस्यों से सर्दी खांसी, बुखार से संबंधित सवाल जवाब कर स्वास्थ्यगत रिपोर्ट तैयार की है। जोन क्रमांक -5 की 6 टीम ने 4315 घरों में दस्तक देकर 6509 लोगों को सर्दी, बुखार,


.रायपुर मेडिकल कॉलेज में 19 तकनीशियनों की नियुक्ति

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने के लिए राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियों पर जोड़ दिया जा रहा है ।

 पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा तकनीशियनों के 19 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा परिणामों की प्रावीण्यता के आधार पर विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं – ओ.टी. तकनीशियन – नरेन्द्र सिंह मरकाम, जितेन्द्र कुमार. ओ.टी. सहायक - रोजलीन कुजूर. हीमोडायलिसिस तकनीशियन – सीताराम साहू. डायलिसिस तकनीशियन – देवनारायण साहू. ई.सी.जी. तकनीशियन – भारतभूषण मंडल, कामता प्रसाद उइके. आई.सी.यू. तकनीशियन – खेमसिंह मांडे. कैथ तकनीशियन – नवीन कुमार ठाकुर. कैथ सहायक – जितेन्द्र कुमार. लैब तकनीशियन – तेजस्वनी कंवर. लैब सहायक – जीत कुमार साहू. लैब सुपरवाइजर – एमन कुमार. तकनीकी सहायक – नीलांबर प्रजापति, विनय कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार, सुनीला ठाकुर, उमाशंकर, गिरिराज I.

रायपुरडिकलकॉलेज द्वारा इन सभी तकनीशियनों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर निवास स्थान से संबंधित थाना द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी होने के 15 दिनों के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी शासकीय सेवा के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र के साथ कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।