भिलाई. असल बात न्यूज़. रक्षाबंधन त्योहार के शुभ अवसर पर जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देश पर तथा जिला महासचिव संदीप साव के नेत...
भिलाई. असल बात न्यूज़.
रक्षाबंधन त्योहार के शुभ अवसर पर जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देश पर तथा जिला महासचिव संदीप साव के नेतृत्व में एनएसयूआई की छात्रा विंग ने भिलाई के छावनी थाना एवं वैशाली नगर थाना में इस कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा मे लगे हमारे पुलिस के जवानों को हमारी एनएसयूआई की बहनों ने राखी बांध कर खुद की सुरक्षा के साथ साथ इस विकट परिस्थिति में भी लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव खड़े रहने के लिए साधुवाद किया।
Nsui की बहनों ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे। हमारे पुलिस कै जवानों की कलाई सूनी न रह जाए,उन्होंने देश के सैनिकों, सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षा और सलामती की कामना करते हुए कहा है कि सभी देशवासियों की दुआएं आपके साथ हैं। NSUI की बहने उन्हें राखी बांध कर सभी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया ।
एनएसयूआई की छात्रा कामना सिन्हा, पुष्पा पटेल, लीली मांझी,रश्मी सिन्हा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष पलाश लीमेश ,विधानसभा उपाध्यक्ष नवदीप सिंह, विधानसभा महासचिव मेघराज खन्ना, ब्लॉक उपाध्यक्ष कृतेश साहू , विधानसभा संयोजक समीर निम्बालकर,राहुल देशमुख , उपस्थित थे।