दुर्ग . असल बात न्यूज़ दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण से मौत भी बढ़ती जा रही है. इसकी चपेट में आकर आज यहां 4 लोगों की मौत हो गई. वही पचास...
दुर्ग. असल बात न्यूज़
दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण से मौत भी बढ़ती जा रही है. इसकी चपेट में आकर आज यहां 4 लोगों की मौत हो गई. वही पचासी नए positive मरीज मिले हैं.दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक महिला मरोदा सेक्टर से ,एक 70 वर्षीय वृद्धा सारथी पारा स्टेशन रोड दुर्ग से,एक 91 वर्षीय वृद्ध प्रगति नगर सेक्टर 4 से, एक महिला आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड क्रमांक 29 बापू नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला इस्पात नगर रिसाली से, एक पुरुष पोलसई पारा दुर्ग से, एक 70 वर्षीय वृद्ध सिकोला बस्ती वार्ड क्रमांक 15 से, दो पुरुष वार्ड क्रमांक 36 न्यू खुर्सीपार से, एक पुरुष इंद्रावती नगर कोहका भिलाई से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग से, एक पुरुष शीतला पारा वार्ड क्रमांक 16 भिलाई 3 से, एक पुरुष खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग से, चार महिला मिनी माता नगर वार्ड क्रमांक 42 से एक पुरुष कसरा डीह दुर्ग से, दो पुरुष पावर हाउस हाउसिंग बोर्ड से,एक पुरुष एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई स्ट्रीट नंबर 11 से, एक पुरुष आदर्श नगर कुमारी से,एक महिला पोटिया वार्ड क्रमांक 44 दुर्ग से, 1 पुरुष ग्राम थनौद वार्ड नंबर 9 से, तीन महिलाएं टंकी मरोदा से,एक पुरष सेक्टर 1 भिलाई से,एक पुरुष गांधी नगर दुर्ग से, एक पुरुष कादम्बरी नगर दुर्ग से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला सेक्टर 5 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 11 भिलाई से, दो महिलाएं और चार पुरुष जवाहर चौक पुरोहित लॉज के पास दुर्ग से, एक पुरुष ब्रम्हणपारा दुर्ग से, एक महिला सुंदर नगर कोहका भिलाई से, दो पुरष अवधपुरी रिसाली से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।