कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित, 36 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए दुर्ग असल बात न्यूज़ एक पुरुष बालाजी नगर शीतल...
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित, 36 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दुर्ग असल बात न्यूज़
एक पुरुष बालाजी नगर शीतला मंदिर के पास, एक पुरुष कोहका भिलाई से, एक पुरुष पेड क़वारन्टीन से, एक महिला दीक्षित कॉलोनी वार्ड क्रमांक 24 दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला सिरसकला भिलाई वार्ड क्रमांक 37 से, एक महिला उरला दुर्ग से, एक महिला लुचकिपारा से, एक पुरुष ऋषभ नगर से, एक पुरुष इंद्रप्रस्थ वार्ड 12 भिलाई से, एक पुरुष वसुंधरा नगर भिलाई 3 से, एक पुरुष कोसानगर भिलाई से, एक महिला और दो पुरुष शारदा पारा कैम्प 2 भिलाई से, एक पुरुष कुबेर एन्क्लेव से, एक पुरुष सेक्टर 10 से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 11 भिलाई से, एक महिला रिसाली से,एक पुरुष सुपेला से, दो पुरुष और एक महिला जोशी लाइन सुपेला भिलाई से, एक पुरुष वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा से, एक पुरुष मोतीलाल चौक वार्ड क्रमांक 12 से, एक महिला खुर्सीपार वार्ड 21 से और एक पुरुष तकियापारा वार्ड क्रमांक 8 से कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जिले के भिलाई सेक्टर 2, पुरई पटवारी हल्का नंबर 40, राजस्व निगम मंडल उतई, तहसील व जिला दुर्ग एवं पिटौरा, पटवारी हल्का नंबर 37, राजस्व निगम मंडल दारगांव तहसील धमधा जिला दुर्ग, ग्राम मेडेसेरा, पटवारी हल्का नंबर 30, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, तहसील धमधा, ग्रीन चैक, दुगर्, पटवारी हल्का नंबर 24, राजस्व निगम मंडल दुर्ग, उमरपोटी, पटवारी हल्का नंबर 42, राजस्व निगम मंडल उतई, बिरोदा पटवारी हल्का नंबर 33 राजस्व निगम मंडल दारगांव, कुम्हारी वार्ड नंबर 9, पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, अहिवारा वार्ड नंबर 7, पटवारी हल्का नंबर 29, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, भिलाई -03 उत्तर वसुंधरा नगर, वार्ड नंबर 17,पटवारी हल्का नंबर 1, राजस्व निगम मंडल भिलाई, बोरिद वार्ड नंबर 9(गड़रिया पारा), पटवारी हल्का नंबर 33, राजस्व निगम मंडल पाटन, रेंगाकठेरा, पटवारी हल्का नंबर 60, राजस्व निगम मंडल रानितराई, तहसील पाटन जिला में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।