महानदी भवन तथा इंद्रावती भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों का राज्य शासन के साथ सार्थक समझौता हो गया है।ये अधिकारी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांग प...
महानदी भवन तथा इंद्रावती भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों का राज्य शासन के साथ सार्थक समझौता हो गया है।ये अधिकारी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद आंदोलन पर जाने वाले थे। अभी कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से महानदी भवन तथा इंद्रावती भवन भी इसकी चपेट में आ गया है और वहां के कई अधिकारी कर्मचारी से संक्रमित हो गए हैं। इस बीच तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। इसके बाद से यहां के अधिकारी कर्मचारी इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने तथा वर्क फ्रॉम होम की मांग कर रहे थे। ताजा समझौते के अनुसार शुक्रवार 11 सितंबर की शाम से सोमवार 14 तारीख की पूर्वाह्न तक समस्त नवा रायपुर स्थित कार्यालय पूर्णतः बंद रखने निर्णय लिया है।
महानदी भवन मंत्रालय , विभागाध्यक्ष इंद्रावती भवन सहित नवा रायपुर क्षेत्र में स्थित समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 दिन पूर्व दिए गए निर्देश अनुसार मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव द्वय श्री डी डी सिंह एवं डॉ कमल प्रीत सिंह को अधिकृत कर समस्त कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि मंडल के साथ आज 09-09-2020 समय 11:00 बजे मंत्रालय स्थिति समिति कक्ष में बैठक बुलाई गई।
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इससे कर्मचारियों अधिकारीयों को शासकीय काम काज सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालित होता रहे इसके लिए रोटेशन प्रणाली को और अधिक सरलीकरण किया जाएगा। एक तिहाई उपस्थिति में एक कर्मचारी एक सप्ताह काम करने के बाद 14 दिन तक होम आइसोलेशन पर रहेगा। इस व्यवस्था से वायरस का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी। इसी तरह राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी अब एक तिहाई रोटेशन अनुसार लगेगी, जिसमें मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष के राजपत्रित अधिकारी शामिल है। इंद्रावती भवन के पीछे 10 बिस्तर अस्पताल में स्थाई कोरोना टेस्ट की व्यवस्था नवा रायपुर के सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए की जाएगी। सभी कार्यालय भवनों का सेनेटाईजिंग अनिवार्य रूप से सुबह और शाम को भी नियमित किया जाएगा । प्रत्येक दिन विभाग प्रमुख रोस्टर अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची सुरक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।सुरक्षा अधिकारी इस सूची अनुसार ही भवन में प्रवेश की अनुमति देंगे।
शुक्रवार 11 सितंबर की शाम से सोमवार 14 तारीख की पूर्वाह्न तक समस्त नवा रायपुर स्थित कार्यालय पूर्णतः बंद रखने निर्णय लिया गया।
कोविड 19 टेस्ट शिविर मंत्रालय महानदी भवन तथा विभागाध्यक्ष कार्यालय में भी शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। ताकि स्वास्थ्य परीक्षण सुरक्षित रहे।
कर्मचारियों अधिकारीयों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शासन हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने कर्मचारी संघों को अपील भी किया गया कि मास्क पहने, पर्याप्त दूरी रखें, सेनेटाईजर और हेंडवास का उपयोग जरूर करेंगे। सुरक्षित रखने हम सब एकजुट होकर काम करेंगे। तभी कोरोना का कहर खत्म हो पाएगा। पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी समझ सहभागिता निभाने की का जागरूकता अभियान में सहयोग का वादा किया गया है।
अधिकारी संघ के कमल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के अपील निर्देश के पश्चात हम शासन को शासकीय काम में हर संभव मदद कर रहे हैं और आगे भी सहयोग करेंगे और गाईड लाइन के अनुसार जागरूकता अभियान में शासन का पूरा पूरा सहयोग करेंगे। देवलाल भारती अध्यक्ष के द्वारा कोरोना संकट में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण और जरुरी निर्देश दिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव सहित सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव द्वय को धन्यवाद आभार प्रकट किया गया। संजय सिंह, ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करने बचने के लिए मास्क पहनने एवं पर्याप्त दूरी बनाए रखने जागरूकता अभियान चलाने सभी संघ पदाधिकारियों से अपील की गई है जिस पर श्री मनोहर लोचनम ने कहा कि हम सभी सहयोग करेंगे ।
बैठक में सर्व श्री कमल वर्मा (संयोजक) प्रदेश अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, संजय सिंह प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय संघ, देवलाल भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ से के पी नेताम, जमील अहमद, कृष्ण लाल कश्यप, टी आर रावटे, वन कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर लोचनम, राजेश पिल्ले, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष करण सिंह अटरिया, अमोद श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ, भोलाराम कीर महासचिव संयुक्त कर्मचारी संघ आदिपदाधिकारी उपस्थित थे.