पिछले सप्ताह से दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस अवधि में हर दिन 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल ...
पिछले सप्ताह से दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस अवधि में हर दिन 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अब मौतों का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है। कोरोना से संक्रमित 11 लोगों की आज मौत हो गई। लगातार भयावह होती जा रही स्थिति से लोगों में दहशत भी बढ़ रही है।
जिन संक्रमित की मौत हुई है उसमें से तीन की मौत आज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई है। एक महिला होम आइसोलेशन में थी जहां उसकी मौत हो गई। इधर आज पूरे छत्तीसगढ़ में 1514 नए कोरोनावायरस मरीज की पहचान की गई है। इसमें राजधानी रायपुर में 458 नए पॉजिटिव मिले हैं तो वही दुर्ग जिले में 228 नए कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है।
दुर्ग जिले में जोकोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंएक पुरुष अय्यप्पा नगर सुपेला से, एक पुरुष राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार से, एक पुरुष वार्ड नंबर 18 कैंप दो तीन दर्शन मंदिर सुपेला से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई नगर से, एक पुरुष मैत्री कुंज रिसाली भिलाई से, 7 पुरुष सिटी कोतवाली से, एक महिला शिवाजी नगर से, एक महिला अमलेश्वर से, एक 70 वर्षीय वृद्ध न्यू अमापारा शंकर नगर दुर्ग से, एक पुरुष शांति नगर भिलाई 3 दुर्ग से,एक पुरुष पुष्पक नगर जूनवानी रोड मोतीलाल नेहरू नगर भिलाई से,एक पुरुष खमरिया भिलाई से, एक महिला डबरा पारा दुर्ग से, एक पुरुष स्मृति नगर दुर्ग से, दो महिलाएं और एक पुरुष डिपरा पारा दुर्ग से, एक महिला सूर्य विहार भिलाई से, एक पुरुष कैंपस 1 भिलाई से, एक पुरुष न्यू विजय नगर दुर्ग से, एक महिला सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष और एक महिला सिटी कोतवाली दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष न्यू खुर्सीपार जागीर चौक वार्ड नंबर 32 से , एक पुरुष विद्या विहार नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 11 स्ट्रीट 28 भिलाई से, दो पुरुष न्यू खुर्सीपार वार्ड नंबर 32 भिलाई से, दो पुरुष और एक महिला रही से, एक पुरुष धौर से,दो पुरुष पाटन से,एक पुरुष कापसी से, एक महिला और एक पुरुष चंगोरी से, एक पुरुष पद्मनाभपुर से, एक पुरुष जुनवानी भिलाई से, एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, दो पुरुष केडिया कुम्हारी से, एक महिला कुम्हारी वार्ड नंबर 7 से एक पुरुष कुम्हारी वार्ड नंबर 02 से, एक पुरुष बैजनाथ पारा दुर्ग से,एक पुरुष पंचशील नगर से, एक 70 वर्षीय वृद्धा इंदिरा नगर से, तीन महिलाएं उतई से, एक महिला पुरवारा से,एक पुरुष पुरई से, एक पुरुष बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 34 रसमड़ा से, एक पुरुष पुरानी बस्ती कोहका भिलाई से, एक महिला रिसाली भिलाई से, एक महिला गणेश नगर नंदिनी रोड जामुल से , एक पुरूष न्यू दीपक नगर से, एक पुरुष शांति नगर भिलाई से, एक पुरुष कृष्णा नगर सुपेला भिलाई से, एक पुरुष भिलाई 3 एकता नगर से, तीन महिलाएं और एक पुरुष बिलग्राम मचनदूर से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला पुलगांव दुर्ग से, एक महिला सेक्टर 5 भिलाई से,एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक पुरुष चौहान टाउन भिलाई से, एक पुरुष शास्त्री चौक भिलाई वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष नयापारा दुर्ग से, एक पुरुष इंदिरा नगर सुपेला भिलाई से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 10 भिलाई से, एक पुरुष दीपक नगर स्टेशन रोड दुर्ग से, एक पुरुष चरोदा दुर्गा मंदिर के पास, एक पुरुष उरला से, एक पुरुष महेश कॉलोनी से, एक पुरुष दीक्षित कॉलोनी कोसा नगर भिलाई से, एक महिला भाटापारा बोरसी वार्ड से, एक महिला शास्त्री चौक भिलाई वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष पोटीयाकला दुर्ग से, एक पुरुष इंदिरा गांधी वैशाली नगर भिलाई से, एक महिला कृष्ण नगर से, एक पुरुष एवेन्यू सेक्टर 7 से, एक महिला न्यू कृष्णा नगर वार्ड नंबर 4 से, एक पुरुष रामनगर भिलाई 3 से, एक महिला राजीव नगर वार्ड नंबर 12 से, एक महिला राम नगर से, एक पुरुष आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से,एक पुरुष कैलाश नगर से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया से, एक पुरुष मुस्लिम कब्रिस्तान के पास शास्त्री नगर से, एक पुरुष जेपी चौक से, एक पुरुष शारदा पारा से, एक महिला हुडको से, एक पुरुष सुभाष नगर कसारिडीह दुर्ग से, दो महिलाएं मरोदा सेक्टर से, एक पुरुष गंजपारा से,पांच महिलाएं और तीन पुरूष भिलाई 3 से, एक पुरुष वैशाली नगर से, एक पुरुष सिंधिया नगर से, दो पुरुष प्रगति नगर से, 1 पुरुष शंकर नगर छावनी भिलाई से, एक पुरुष गौतम नगर से, एक पुरुष वार्ड नंबर 37 दुर्ग पावर हाउस से, एक महिला सूर्य विहार भिलाई से, एक पुरुष राम नगर वार्ड नंबर 9 जामुल से,एक पुरुष जोन 3 खुर्सीपार से, एक पुरुष गौतम नगर पावर हाउस वार्ड नंबर 31 पंचशील नगर से, एक पुरुष स्ट्रीट 6 सेक्टर 2 से, एक पुरुष वार्ड नंबर 7 पावर हाउस से, दो पुरुष स्वीट सेक्टर 2 से, एक पुरुष सेक्टर 11 स्ट्रीट 18 खुर्सीपार से, दो पुरुष और एक महिला स्ट्रीट 16 सेक्टर 2 से,एक पुरुष और एक महिला कसरा से, एक पुरुष मोरिद से ,एक पुरुष पुरैना से, एक पुरुष दरबार मोखली से, दो पुरुष चंगोरी से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।
1 दिन पहले एक पुरुष कैलाश नगर कुम्हारी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 6 पुलिस लाइन से, एक पुरुष ब्राह्मण पारा दुर्ग से, एक महिला अनंतपुरम जुनवानी भिलाई से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से, एक पुरुष जेवरा सिरसा दुर्ग से, एक पुरुष स्मृति नगर दुर्ग से, एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 13 दुर्ग से, तीन पुरुष सदर बाजार दुर्ग से, एक महिला गंजपारा दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला तकियापारा दुर्ग से, तीन पुरुष और दो महिलाएं वार्ड नंबर 9 गिरधारी नगर दुर्ग से,तीन पुरुष महामाया पारा भिलाई 3 से, एक पुरुष साउथ सिटी दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 25 चिंतक प्रेस दुर्ग के पास, एक पुरुष रोहिणी पारा बोरसी रोड दुर्ग से, एक पुरुष जवाहर चौक वार्ड नंबर 36 दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 69 हरीनगर दुर्ग से, एक महिला मुक्तानगर बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष रिसाली बस्ती वार्ड नंबर 7 भिलाई से, एक पुरुष शांति नगर दुर्ग से, एक महिला मालवीय नगर दुर्ग से,एक महिला सिटी कोतवाली दुर्ग से, दो पुरुष स्ट्रीट 10 शांति नगर भिलाई से, एक पुरुष आर्य नगर वार्ड नंबर 13 दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला हाउसिंग बोर्ड कोहका से, दो महिलाएं और दो पुरुष उतई से एक पुरुष हुडको भिलाई से, एक महिला नयापारा उतई से, एक पुरुष और एक महिला रूआबांधा सेक्टर भिलाई से,एक पुरुष भरदा खुर्द से, दो महिलाएं कसारीडीह दुर्ग से, एक महिला सनीचरी बाजार दुर्ग, दो महिलाएं आर्यनगर से, दो पुरुष शांति नगर भिलाई से, दो पुरुष बाबू नगर खुर्सीपार भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 54 कसारिडीह दुर्ग से, एक पुरुष न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक महिला मिलन चौक कैंप 2 भिलाई से, एक पुरुष कुरूद भिलाई से, एक महिला घासीदास नगर भिलाई से, एक महिला जवाहर नगर भिलाई से, दो पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 2 से धमधा और एक महिला वार्ड नंबर 6 धमधा से, एक महिला को कुम्हारी वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष को कुम्हारी वार्ड नंबर 9 से, एक महिला को कुम्हारी वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष ग्राम खपरी कुम्हरी से, एक पुरुष और एक महिला अहिवारा वार्ड नंबर 3 से, एक पुरुष अहिवारा टाउनशिप से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड नंबर 1, एक पुरुष जामुल शिवपुरी लेबर कॉलोनी, एक पुरुष नूतन चौक भिलाई 3 से औरएक पुरुष जारवेय ब्लॉक धमधा से संक्रमित पाये गए।
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग जिले के उमरपोटी, पटवारी हल्का नंबर 42, राजस्व निगम मंडल उतई, कुम्हारी( वार्ड क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमाक 14 एवं वार्ड क्रमांक 15), राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, जरवाय पटवारी हल्का नंबर 62, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, लिमतरा पटवारी हल्का नंबर 50, राजस्व निगम मंडल मुरमुंदा, अहिवारा (वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 04), राजस्व निगम मंडल अहिवारा, अमलेश्वर पटवारी हल्का नंबर 05, राजस्व निगम मंडल अमलेश्वर, भोथली पटवारी हल्का नंबर 58, राजस्व निगम मंडल अमलेश्वर, तहसील पाटन,जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।