Corona के संक्रमण के लगातार फैलाव के बढ़ते मामलों से मंत्रालय और विभाग अध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों में भी दहशत है।इन कार्...
Corona के संक्रमण के लगातार फैलाव के बढ़ते मामलों से मंत्रालय और विभाग अध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों में भी दहशत है।इन कार्यालयों में अभी तक लगभग 400 अधिकारी-कर्मचारी corona से संक्रमित हो चुके हैं तथा तीन की जान चली गई है।इसके बाद यहां के पूरे अधिकारी कर्मचारी इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की गई है।
कर्मचारी - अधिकारी 14 से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे,सीएम से कर्मचारी हित में निर्णय लेने लगाई गुहार
रायपुर। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती एवं कमल वर्मा प्रांताध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 08 सितंबर को कर्मचारियों अधिकारीयों की कोरोना से हो रही मौत के बाद महानदी भवन मंत्रालय और इंद्रावती भवन सहित नवा रायपुर क्षेत्र में स्थित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय को 14 दिन तक बंद करने के संबंध में समस्त कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लंच समय 1.00बजे महानदी भवन मंत्रालय के गेट नंबर चार के मैदान में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित की गई। जिसमें नवा रायपुर क्षेत्र में स्थित मुख्यालय भवनों को लगातार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 दिनों तक सेनेटाईजिंग कर बंद कर दिया जाए, इस पर समस्त पदाधिकारियों ने एकमत से सहमति प्रदान की गई है। समस्त अधिकारी कर्मचारियों गण निर्धारित प्रपत्र में महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए 14 दिन होम क्वारंटीन पर रहने की सूचना एवं वर्क फाम होम की अनुमति के लिए आवेदन अपने कार्यालय प्रमुख को सामुहिक रूप से देने का निर्णय लिया गया।
क्योंकि डर के साए में कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
बैठक में सर्व श्री कमल वर्मा (संयोजक) प्रदेश अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, संजय सिंह प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय संघ आशीष भट्टाचार्य उप प्रांताध्यक्ष, सत्येन्द्र देवांगन, इंद्रावती विभागाध्यक्ष के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य संयोजक सी एल शर्मा, मंत्रालय कर्मचारी संघ के के पी नेताम, जमील अहमद, कृष्ण लाल कश्यप, सुनील बापट, बलदाऊ कौशिक, टी आर पैकरा, एम के मंडले, सतीश नामदेव, छबिलाल साहू, डी एस धुव्र, जे मिंज, पन्नालाल मकोरिया, योगेश देवांगन, मोतीराम खूंटे, बी एन सारथी, दीपक श्रीवास, धनंजय नेताम, मोहन लाल साहू, वन कर्मचारी संघ के मनोहर लोचनम राजेश पिल्ले, प्रदेश अधिकारियों कर्मचारी संघ के करण सिंह अटरिया, राजेश सोनी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ, मंत्रालय शीघलेखक संघ के देवलाल भारती, दिनेश मिश्रा, ओम श्रीवास्तव, आर डी वर्मा, आर एन कोरी बी एन विश्वकर्मा, टी आर रावटे, आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए श्री कमल वर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन को कोविड 19 के रोकथाम के लिए लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक 14 दिनों तक कार्यालय बंद करने के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कर्मचारी जगत के असंतोष को देखते हुए सभी कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से कार्यालय प्रमुख को आवेदन देकर होम क्वारंटीन पर रहने की सूचना एवं वर्क फाम होम की अनुमति हेतु आवेदन दिया जाएगा।
श्री संजय सिंह प्रांताध्यक्ष लिपिक वर्गीय संघ ने भी नवा रायपुर क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष भवनों को 14 दिन बंद करने की मांग की बात कही। अन्यथा दिनांक 14 सितंबर से सामुहिक अवकाश पर जाने आवेदन दे रहे हैं। जिसकी सूचना माननीय मुख्यमंत्री जी को आज ही दी गई है और प्रतिलिपि मुख्य सचिव महोदय को सूचनार्थ भेजे गए हैं।
वन कर्मचारी संघ के मनोहर लोचनम ने कहा कि संघ के द्वारा मांग की गई है जिस पर हम अपनी सहमति देतें है। महानदी भवन मंत्रालय और इंद्रावती भवन सहित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय को 14 दिन बंद करने किया जाएं।
देवलाल भारती मंत्रालय अध्यक्ष के द्वारा कोरोना संकट में संघ की एकजुटता के लिए सभी का स्वागत किया गया है ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जान है तो जहान है। मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। सभी को
कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करने बचने के लिए मास्क पहनने एवं पर्याप्त दूरी बनाए रखने जागरूकता अभियान चलाने सभी संघ पदाधिकारियों से अपील की गई है।
आज ही कोरोना जांच शिविर में एक सौ कर्मचारियों का सेम्पल लिया गया है जिसकी कल तक रिपोर्ट मिलेगी। कल की रिपोर्ट के अनुसार 22 पोजिटिव पाए जाने की जानकारी दी गई है।
महानदी भवन मंत्रालय और इंद्रावती भवन विभागाध्यक्ष नवा रायपुर क्षेत्र के कार्यालय को 14 दिन बंद करने की मांग के समर्थन के लिए समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया गया। बैठक में सभी ने मास्क पहनने एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन और सेनेटाईजर का पालन किया गया।