एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारों की छुट्टियां आ रही हैं। इसके चलते बैंकों का कामकाज ...
एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारों की छुट्टियां आ रही हैं। इसके चलते बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। अक्टूबर महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।
रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
अक्टूबर महीने में 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अक्टूबर में 4,11, 18 और 25 तारीख को कुल चार रविवार हैं।इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 29 अक्टूबर को भी छुट्टी रहेगी । जानिए, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे। इससे आपको अपने हिसाब से काम काज निपटाने में सरलता होगी।
इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे-- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 4 अक्टूबर को रविवार, साप्ताहिक अवकाश, 10 अक्टूबर दूसरा शनिवार, 11 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश, 17 अक्टूबर को बिहू स्थानीय अवकाश, 18 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार, 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा महा सप्तमी स्थानीय अवकाश, 24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा महा अष्टमी चौथा शनिवार, 25 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार, 26 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विजयदशमी, 27 अक्टूबर को दुर्गा पूजा स्थानीय छुट्टी, 29 अक्टूबर को मिला दे शरीफ, स्थानीय अवकाश, 30 अक्टूबर को ईद ए मिलाद, 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि बार सरदार पटेल की जयंती कमार पूर्णिमा स्थानीय छुट्टी,।
इन 15 दिन की छुट्टियों में स्थानीय अवकाश ओं को भी शामिल किया गया है। यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होंगी। कुछ राज्यों में नहीं भी लागू हो सकती हैं। रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी इस सूची में शामिल है।