नगर निगम रिसाली के महापौर तथा पार्षदों के चुनाव के लिए कवायद तेज हो गई है। प्रशासनिक अमला अभी वैशाली निगम के क्षेत्र तथा मतदाताओं की संख्या ...
नगर निगम रिसाली के महापौर तथा पार्षदों के चुनाव के लिए कवायद तेज हो गई है। प्रशासनिक अमला अभी वैशाली निगम के क्षेत्र तथा मतदाताओं की संख्या को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पिछले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची को आधार मानकर हीनए वार्ड की मतदाता सूची तैयार की जा रही है। विधानसभा चुनाव में जहां जैसे मतदाता थे अब उसी अनुसार वार्डों में वही मतदाता रहेंगे।
असल बात News भिलाई
रिसाली निगम में महापौर तथा पार्षदों के चुनाव के लिए प्रशासनिक कामकाज युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रारंभिक चरण का कार्य शुरू हो चुका है। नए परिसिमन के आधार पर 40 वार्डों में 18 वादों की मतदाता सूची तैयार कर ली गई है।
निर्वाचन संबंधी कार्यो की अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मदद से विद्यान सभा चुनाव में तैयार मतदाता सूची के अनुसार नए वार्ड अलग करने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा व सुरेश देवांगन ने बताया पुराने 13 वार्ड के मतदाता सूची को कुल 40 वार्ड के हिसाब से तैयार करना है। 18 वार्ड का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष वार्ड का नामावली 12 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि परिसिमन के बाद नामावली तैयार करने के बाद शीघ्र ही सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची में नाम विलोपित करने और नाम जोड़े जाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
इन वार्डों का बनाया जा रहा नामावली
तालपुरी, रूआबांधा उत्तर, रूआबांधा दक्षिण, रूआबांधा पूर्व, एचएससीएल कालोनी रूआाबांधा, रूआबांधा सेक्टर, रिसाली सेक्टर पूर्व, रिसाली सेक्टर पश्चिम, डीपीएस रिसाली सेक्टर, दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर, मरोदा सेक्टर पूर्व, मरोदा सेक्टर पश्चिम, टंकी मरोदा, मरोदा कैंप, मौहारी भाठा, बीआरपी कालोनी, शिवपारा स्टेशन मरोदा, एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा, विजय चैक स्टेशन मरोदा, शंकर पारा स्टेशन मरोदा, सूर्यानगर स्टेशन मरोदा, मैत्रीकंुज रिसाली, प्रगति नगर रिसाली, आजाद मार्केट रिसाली, आशीष नगर पश्चिम, अवधपुरी रिसाली, मैत्री नगर रिसाली, शक्ति विहार रिसाली, लक्ष्मी नगर रिसाली, इस्पात नगर शहीद किरण देशमुख रिसाली, नेवई भाठा, नेवई बस्ती पूर्व, नेवई बस्ती पश्चिम, डुंडेरा पश्चिम, डुंडेरा पूर्व, जोरातराई, स्टोर पारा पुरैना, एनएसपीसीएल पुरैना, पुरैना बस्ती