संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं 24 सितम्बर को लेंगे सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े स्टॉफ की ऑनलाइन बैठक कोविड केयर सेंटरों और...
संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं 24 सितम्बर को लेंगे सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े स्टॉफ की ऑनलाइन बैठक
कोविड केयर सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के कांउसिलिंग व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
रायपुर.। असल बात न्यूज़।
. राज्य शासन कोविड-19 के मरीजों को तनाव, चिंता, उदासीनता और अवसाद से मुक्त रखने उनके मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल पर भी जोर दे रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक 24 सितम्बर को प्रदेश के कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के काउसिंलिंग व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे ऑनलाइन समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी जिलों के नोडल अधिकारियों, साइकेट्रिस्ट, वीकेएन प्रशिक्षित चिकित्सकों, सामुदायिक और साइकेट्रिक नर्सों, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट्स तथा साइकेट्रिक सोशल वर्कर्स को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।