कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने की जिम्मेदारी लेने वाले निजी अस्पतालों को शायद ऐसा लग रहा है कि यह आफत के समय में उन्हें बड़ा अवसर ...
कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने की जिम्मेदारी लेने वाले निजी अस्पतालों को शायद ऐसा लग रहा है कि यह आफत के समय में उन्हें बड़ा अवसर मिल गया है। इलाज के नाम पर मरीजों से मनमाना बिल वसूल किए जाने की शिकायते या रही है। ऐसी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक हॉस्पिटल में जांच कर जरूरी कागजातो को जब्ती बनाया हैं।
भिलाई ।। असल बात न्यूज़।
जिले में कुछ चिन्हांकित निजी अस्पतालों को कोविड के इलाज की अनुमति दी गई है। इस संबंध में बिलिंग को लेकर शिकायत जिला प्रशासन के पास आई थी।
इन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई एवं निजी अस्पतालों से समन्वय कर रहे डॉ खंडेलवाल को जांच के लिए भेजा।वे हाईटेक अस्पताल पहुंचे।उन्होंने बिल तथा डिस्चार्ज टिकट एवं अन्य संबंधित दस्तावेजजांच के लिए रख लिए हैं।