कलेक्टर ने मेडिकल कालेज पेण्ड्री, एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, महाजन बाड़ी स्टेशन रोड, उदयाचल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी को...
कलेक्टर ने मेडिकल कालेज पेण्ड्री, एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, महाजन बाड़ी स्टेशन रोड, उदयाचल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी को कोविड-19 हॉस्पिटल किया घोषित
व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी
एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
राजनांदगांव । असल बात न्यूज़
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोरोना (कोविड-19) के बढ़ते पॉजिटिव मामलों को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कालेज पेण्ड्री, एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, महाजन बाड़ी स्टेशन रोड, उदयाचल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी को कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया है। यहां कोविड-19 के मरीज रखे गए हैं। इस संस्थानों में चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन कम से कम एक बार मरीजों की जांच, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, निस्तारी, प्रसाधन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्श्चित करने के निर्देश दिए है। जिसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सीएल मारकण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोविड-19 हॉस्पिटल के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीके नेताम तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार मेश्राम को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा को प्रभारी अधिकारी और सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता श्री एसएन पाण्डे तथा यूनानी चिकित्सा डॉ. रूबीना शाहीन अंसारी, महाजनबाड़ी स्टेशन रोड राजनांदगांव के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव को प्रभारी अधिकारी तथ सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता श्री मोहन सिंह ठाकुर और होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक को प्रभारी अधिकारी तथा सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता श्री तेजराम साहू और आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षा दुबे तथा उद्याचल राजनांदगांव के लिए तहसीलदार श्री रमेश मोर को प्रभारी अधिकारी एवं सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता श्री डीके माहेश्वरी और आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश्वरी ठाकुर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।