Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दो चिकन सेंटर को 15 दिनों के लिए किया सील- 8600 वसूला जुर्माना

  संडे लाॅकडाउन में कर रहे थे दबंगई,उठक बैठक कराकर दी चेतावनी, 2 चिकन सेंटर को 15 दिनों के लिए किया सील- 8600 वसूला जुर्माना रिसाली /भिलाई। ...

Also Read

 

संडे लाॅकडाउन में कर रहे थे दबंगई,उठक बैठक कराकर दी चेतावनी, 2 चिकन सेंटर को 15 दिनों के लिए किया सील- 8600 वसूला जुर्माना


रिसाली /भिलाई। असल बात न्यूज़

संडे लाॅकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना कर दुकान संचालित करने पर रिसाली निगम के अधिकारियों ने 2 मांस, मटन दुकानों को सील किया। वहीं कुछ नागरिकों को उठक बैठक लगवाकर कायदों का पालन करने चेतावनी दी। निगम के टीम मंे शामिल अधिकारियों ने 8600 जुर्माना भी वसूल किया।

अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टीम में शामिल राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी ओंकार यादव, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद शुक्ला समेत भिलाई नगर सिटी कोतावली के डॅा. चित्रा ने नेवई भाठा, स्टेशन मरोदा, रिसाली मार्केट समेत रूआबांधा मार्केट का निरीक्षण किया। जहां शकील पोल्ट्री व गुड्डू पोल्ट्री सेंटर को खुला पाए जाने पर 15 दिनों के लिए सील किया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य व्यापारियों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी।


छुट के दायरे में आए व्यापारी को समझाया

निरीक्षण के दौरा छुट के दायरे में आने वाले मेडिकल, चश्मा दुकान, सेलून व डेयरी संचालकों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी। वहीं बिना मास्क लगाए बाजार क्षेत्र में घुमने वाले नागरिकों से उठक बैठक कराकर कोरोना वायरस से बचने समझाईश दी।

वसूला 8600 जुर्माना

निगम की टीम ने ऐसे व्यापारी और नागरिकों से जुर्माना वसूल जो बिना मास्क व मुह में कपड़ा बांधे पहंुचे थे। ऐसे लोगों से कुल 8600 अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी।


अवकाश के दिन नोडल अधिकारी पहंुचे कार्यालय

रिसाली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से घरों में दुषित पानी आने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को दूर करने निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कार्यालय पहुंचा और ओवर हेड टैंक सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें ओवर हेड टैंक में साफ पानी भरने के बाद ही पेय जल आपूर्ती करने के निर्देश दिए।