Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले में 20 से 30 सितंबर तक लॉक डाउन

  हवाओं में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए । तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए । बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते  चराग़  इन हवाओं स...

Also Read

 

हवाओं में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए ।

तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए ।

बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते  चराग़  इन हवाओं से,

इल्तिज़ा है सबसे यही कि, थोड़े होशियार हो जाइए ।

हरने  आई  ये  बंद हवाएं,  चैन ओ सुकून जिंदगी का,

सब कुछ छोड़ के पहले,  ख़ुद के पहरेदार हो जाइए ।

उड़ने  लगी  रंगत  देखो,  इन कायनाती फिज़ाओं की,* 

कैद  कर के ख़ुद को अब, घर में गुलज़ार हो जाइए ।

अजब  है  ये जंग जिंदगी की, जीत ना सकते दौड़ के,

ठहर के अपने मुक़ाम पे,  जीत के दावेदार हो जाइए ।

किसी शायर ने बहुत पहले जो ये लाइन कही थी कि कैद  कर के ख़ुद को अब, घर में गुलज़ार हो जाइए ।ठहर के अपने मुक़ाम पे,  जीत के दावेदार हो जाइए । आज के समय में निश्चित रूप से इसे अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है कि प्रत्येक आम आदमी के मन में एक अनहोनी की आशंका पैदा हो गई है। एक दहशत का वातावरण बन गया है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग हैं कि मान नहीं रहे हैं। इनको लगता है कि सरकारी तंत्र, अपने किसी फायदे के लिए कोरोना के संक्रमण के मामले को हवा दे रहा है।असल में अभी सब चीज खुली आंखों से देखने की जरूरत है।कोरोना के संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है। मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। और रोज इतने बड़े तादाद में नए Corona positive मिल रहे हैं कि आंकड़ों को सुनकर मन सिहर जाता है। बहुत सारे स्थानों पर इस पर भी बहस चलती नजर आ जाती है कि कोरोना फैला कैसे? लेकिन अभी जरूरत यह है कि पहले अपने आपकोऔर दूसरों को बचा लीजिए उसके बाद यह सारी बहस तो आगे हमेशा चलती रहेगी।इस बीच दुर्ग जिले में जिला प्रशासन ने lockdown की घोषणा कर दी है।


कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले में भी फिर से lockdown लगाने की मांग जोर पकड़ रही थी।जिले में 20 से 30 सितंबर तक  लॉक डाउन रहेगा। Lockdown पर यह कहा जा रहा है कि यह औपचारिक नहीं होना चाहिए वरन इसका कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। lockdown के बावजूद सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह लोगों की भीड़ जमा नजर आती है।

दुर्ग। असल बात न्यूज़

 जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉक डाउन का निर्णय लिया है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। 



स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन लगाने का निर्णय किया है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे  ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। इस समय असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने में गंभीर परेशानी हो सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि लॉक डाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है। इस समय नागरिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे संयम का परिचय देते हुए लॉक डाउन को सफल बनायें ताकि जिले को संक्रमण से मुक्त करने की बड़ी लड़ाई में सफलता मिल सके।


19 सितंबर को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत स्थगित

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 19 सितंबर 2020,शनिवार  को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विशेष ई-लोक अदालत अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी आयोजन हेतु पृथक से सूचना दी जाएगी।