Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


206 नए positive, 7 की मौत

  दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 206 नए कोरोना positive पाए गए हैं वही इससे संक्रमित होकर 7 लोगों की जान चली गई। इनमें से ज्यादातर  ब...

Also Read

 दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 206 नए कोरोना positive पाए गए हैं वही इससे संक्रमित होकर 7 लोगों की जान चली गई। इनमें से ज्यादातर ब्लड शुगर और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित बताए गए हैं। इधर पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण का कारण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2438 नए positive मिले हैं। इसमें सबसे अधिक राजधानी रायपुर से 715 पॉजिटिव मिले हैं। राजनांदगांव जिले में भी कोरोना के संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधर आदिवासी बहुल इलाके कोंडागांव जिले में भी कोरोना पैर पसार रहा है। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 25 लोगों की मौत हुई है जिसमें 12 Deaths comorbidity के कारण बताई जा रही है जिसमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, क्रॉनिक किडनी डिजीज , कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी गंभीर बीमारी शामिल है। या अधिक चिंता की बात हो सकती है कि 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इस बीमारी से अधिक संक्रमित हो रहे हैं।



रायपुर दुर्ग । असल बात न्यूज़।

दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान एक पुरुष वार्ड नंबर 32 दुर्ग से, एक पुरुष विमलेशवरी कॉलोनी बोरसी से, एक पुरुष वैशाली नगर सुपेला से, एक पुरुष आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष जुनवानी दुर्ग से, एक महिला गया नगर से, एक महिला रामनगर से, एक महिला और एक पुरुष कुम्हारी से,दो पुरुष धमधा  वार्ड 1 से, एक पुरुष धमधा वार्ड 10 से, एक पुरुष देवरी धमधा से, एक पुरुष और एक महिला तमीर पारा से, दो पुरुष धमधा वार्ड 4 से, एक पुरुष कृष्णा नगर सुपेला से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई से,  एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से,दो पुरुष सेक्टर 6 स्ट्रीट 83 से,  एक पुरुष कांट्रेक्टर कॉलोनी भिलाई से, एक महिला तकोरी ब्लॉक धमधा से, एक पुरुष खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर 11 से, एक पुरुष राधिका नगर सुपेला से, एक पुरुष अवधपुरी रिसाली से,एक पुरुष सेक्टर 10 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 6 एलआईसी कॉलोनी से, एक पुरुष फरीदनगर से, एक महिला आदर्श नगर से, एक  पुरुष सेक्टर 6 से, एक महिला और एक पुरुष आर्य नगर से, एक पुरुष वार्ड 24 दुर्ग से, एक पुरुष सिविक सेंटर भिलाई से, एक पुरुष पोटिया कला से, एक पुरुष अंडा से, एक पुरुष सुभाष नगर वार्ड 42 से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 6 से, एक  पुरुष मैत्री विहार से, एक महिला और एक पुरुष बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष हुडको भिलाई से, एक महिला ग्रैंड सिटी  कोहका से, एक पुरुष संतराबाड़ी से, एक पुरुष और एक महिला नयापारा से, एक पुरुष  गया नगर से, एक पुरुष द्वारकापुरी से, एक पुरुष विद्युत नगर से, 5 पुरुष और 2 महिला खुर्सीपार भिलाई से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।