पेंशन धारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है। इस साल कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के चलते सब ...
पेंशन धारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है। इस साल कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के चलते सब कुछ अस्त व्यस्त हैं। ऐसे में सरकार ने पेंशन धारियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में राहत दी है। यह प्रमाण पत्र अब दिसंबर के अंत तक जमा किया जा सकेगा।
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
पेंशन धारी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में कई तरह की दिक्कतों से भी जूझना पड़ता है। पहला तो बैंकों की लंबी लाइन की धक्का-मुक्की। दूसरा इससे उससे साइन कराने का झंझट। बुजुर्ग लोगों के लिए यह सब एक विलन से कम नहीं होता। दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब हितग्राही कहीं और दूर जाकर रहने लगते हैं। तब उन्हें जहां उनका खाता है उस बैंक में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है। वहां बैंक अधिकारियों के हस्ताक्षर लेने पड़ते हैं। पेंशन का पैसा तो खाताधारक के खाते में उसके बैंक में देश भर में कहीं भी मिल जाता है लेकिन जीवन प्रमाण पत्र जहां खाता खुला है पहले वही जमा करना होता है।
अभी बुजुर्ग वर्ग के लिए दिक्कतें बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग वर्ग के लोग ही कोरोनावायरस की चपेट में अधिक आ रहे हैं। इस वर्ग के लोग दूसरी कई बीमारियों से भी ग्रसित होते हैं जिसकी वजह से करुणा की चपेट में आने से इनकी ही अधिक मौतें हो रही है। ऐसे में उनके परिजन में नहीं चाहते कि इन्हें भीड़ भाड़ वाली जगह सार्वजनिक स्थलों पर पर अधिक ना जाना पड़े। ऐसे स्थलों पर वे जाने से भी बचना चाहते हैं।
ऐसे में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि बढ़ाने की खबर उनके लिए सुकून देने वाली हो सकती है। कार्मिक,लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि बढ़ाए जाने के बारे में जानकारी दी है तथा कहा कि पहले पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र सिर्फ नवंबर माह में जमा कराया जा सकता था। महामारी और बुजुर्गों के लिए पैदा खतरे को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाई गई है। केंद्र सरकार के सभी पेंशन भोगी 1 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि विस्तारित अवधि के दौरान वितरण प्राधिकरण, पेंशन भोगियों को बिना किसी रुकावट पेंशन भुगतान करते रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने का समय बढ़ाने से बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी। बैंक शाखाओं ने भीड़ भाड़ से बचने के लिए बैंकों से कहा गया है कि वे रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के दायरे में पेंशन भोगियों से जीवन प्रमाण पत्र लेने के लिए वीडियो आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया का इस्तेमाल करने का प्रयास करें।
सांसद विजय बघेल ने आभार व्यक्त किया
दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने पेंशन धारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि को बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में सेंट्रल गवर्नमेंट के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जो की पेंशन पाते हैं। अभी कोरोना के कारण कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। सार्वजनिक स्थलों पर अधिक भीड़ नहीं जमा होना है। ऐसे में पेंशन धारी बैंकों में जाने में हिचकिचा रहे हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण से बुजुर्गों को अधिक खतरा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अवधि में जो वृद्धि की है व सराहनीय कदम है।
असल बात न्यूज़
दिल्ली ब्यूरो