भिलाई नगर । असल बात न्यूज़। नगर पालिक निगम और सुपेला पुलिस की टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवा...
भिलाई नगर । असल बात न्यूज़।
नगर पालिक निगम और सुपेला पुलिस की टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। पांच दुकानदारों से कुल 2400 रुपये का हिसाब वसूला गया।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर डॉ। सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के दौरान केवल अत्यावश्यक सेवा जैसे मेडिकल दुकान आदि को रियायत दी गई है। इसके बावजूद कुछ लोग दुकान का आधा टायर खोल कर प्रैक्टिस कर रहे थे। शिकायत पर जोन -1 के सहायक राजस्व अधिकारी और पुलिस की टीम हार्डवेयर लाईन, सुपेला बाजार, नोएडा, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद चौक, लक्ष्मी नगर सब्जी बाजार, मटन मार्केट, इमामबाड़ा रोड किनारे के दुकानों का निरीक्षण किया तो पाया कि मंडी मार्केट में कुछ दुकानें का आधा आधा खुला हुआ है।