संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्थल निरीक्षण , अधिकारियों को बैठक में आवश्यक निर्देश रायपुर, । असल बात न्यूज़। मुख्यमंत्री ...
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को बैठक में आवश्यक निर्देश
रायपुर, । असल बात न्यूज़।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अक्टूबर को मंत्रालय महानदी परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का वीडियो कान्फ्रंेसिंग के जरिए अनावरण करेंगे। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मंत्रालय महानदी भवन परिसर में प्रतिमा स्थल का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री भगत ने मंत्रालय में आज आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा की तर्ज पर मंत्रालय महानदी भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। श्री भगत ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होना निश्चित किया गया है। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक श्री अमृत विकास तोपनो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।