नारायणपुर । असल बात न्यूज़। कार्यालय सेनानी 29 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बेडमाकोट मंदिर फायरिंग रें...
नारायणपुर । असल बात न्यूज़।
कार्यालय सेनानी 29 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बेडमाकोट मंदिर फायरिंग रेंज में सालाना चांदमारी अभ्यास हेतु अनुमति चाही गयी है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग ने कार्यवाही करते हुए शर्तो के अधीन बन्दूक अभ्यास करने की अनुमति दी है। आदेश में कहा गया है कि कोराना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। इसके सााथ ही इस दौरान जवानों के मध्य सोशल एवं फिजिकट डिस्टेंस का पालन करना , जवानों को मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग, चांदमारी स्थल पर हैंडवास एवं पानी रखना अनिवार्य रूप से कहा गया है। जारी अनुमति आदेश में यह भी कहा गया है कि चांदमारी के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने सहित इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था रखने और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने भी कहा गया हैं