रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़। कोरोनावायरस क्रमण के फैलाव के मामले में अगस्त महीने के शुरुआत तक छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में महसूस हो...
रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़।
कोरोनावायरस क्रमण के फैलाव के मामले में अगस्त महीने के शुरुआत तक छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में महसूस हो रही थी। इसके बाद इसके संक्रमण का फैलाव इतनी तेजी से हुआ है कि यह राज इस मामले में यह राज्य विकास में जरूर पिछड़ गया है लेकिन इस मामले में देश में दूसरे पायदान पर आ गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार ने भी भरवा चिंता जताई है।
अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोनावायरस के लक्ष्ण नजर आने पर अब तक 7लाख72हजार134 लोगों की सैंपल जांच की गई है। इसमें कुल 61 हजार 763 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि यह अच्छी बात हुई है कि इसमें से अब तक कुल 27 हजार 970 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
इस बीच अभी भी 33248 मरीज एक्टिव पॉजिटिव है। इनमें से 798 मरीजों के होम आइसोलेशन में होने की जानकारी मिली है। जबकि कुल 539 मौतें हो गई है। कोरोना के संक्रमण का फैलाव राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में भी हुआ है। सरगुजा क्षेत्र में भी अब तक इसकी चपेट में आकर 13 लोगों की मौत यानी जानकारी मिली है।