भिलाई 3, चरोदा में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. भिलाई -03। असल बात न...
भिलाई 3, चरोदा में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
भिलाई -03। असल बात न्यूज़
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत आने वाले आवश्यक भवन के निर्माण के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर को संयुक्त रूप ज्ञापन दिया गया, जिसमें केवी पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम तक, हाऊसिंग बोर्ड। कॉलोनी से चरौदा काली मंदिर तक व विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई -03 से एकता नगर सड़कों का निर्माण करने तथा इन मांगों की शीघ्र स्वीकृति के लिए राज्य शासन को पत्र भेजने का आग्रह किया गया है।
आयुक्त को ज्ञापन सौंपने में इस दौरान नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, पार्षद दल श्रीमती संतोषी निषाद, आशीष वर्मा, मोहन लालू, और एल्डरमेन राजेश बघेल, टिकेश्वर वर्मा, गोपेन्द्र चंद्राकर उपस्थित थे ।