दंतेवाड़ा, । असल बात न्यूज़

कार्यालय परिसमापक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा द्वारा जिले के 12 सहकारी समितियों को परिसमापन हेतु सूचना प्रेषित की गई है। जिसमें समितियों को दावेदार लेनदार अपने दावे लिखित में मय प्रमाण के 60 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करें, समय पश्चात दावे मान्य नही होगें। तथा उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जावेगी यह भी सूचित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन संस्थाओं का रिकार्ड संपत्ति आदि है तो तत्काल परिसमापन को सौंप देवें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। करने हेतु कहा गया है। जिन सहकारी संस्थाओं समितियों को सूचना दी गई है वे है%- (1) प्राथमिक मां भवानी दुग्ध स. स.म. किरंदुल पं.क्र. 01, (2) प्राथमिक खदान मजदूर सहकारी समिति मर्या. मसेनार पं.क्र.413, (3) कड़मपाल बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 38, (4) प्राथमिक खदान मजदूर सहकारी समिति मर्या. दंतेवाड़ा पं.क्र. 397 (5) कड़मपाल नवयुवक बेरोजगार बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. कड़मपाल पं.क्र. 57, (6) शहीद भगतसिंह बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. कोडेनार पं.क्र.58, (7) डा. अंबेडकर एन.एम.डी.सी. महिला कुटिर उद्योग सहकारी समिति मर्या. बचेली पं.क्र. 25, (8) प्राथमिक बहुउद्देशीय बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. गामावाड़ा पं.क्र.70, (9) श्रमिक श्रम ठेका बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. कोडेनार पं.क्र. 73, (10) प्राथमिक महिला शिक्षित बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. दंतेवाड़ा पं.क्र. 73, के परिसमापन की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए परिसमापक श्रीमती शोभा बंदे व.स.नि. कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं होंगी। (11) भारतमाता महिला औद्योगिक सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 418, (12) प्राथमिक महिला उद्योग सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 278, (13) प्रगति महिला सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 61, (14) खनिर्कम औद्योगिक सहकारी समिति मर्या. बचेली पंजीयन क्र. 654, (15) शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 682, (16) माँ दन्तेश्वरी आदर्श महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 60, (17) प्राथमिक माँ शारदा युवा बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 65, (18) प्राथमिक बस्तर बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. कोडेनार पं.क्र. 69, (19) प्राथमिक श्रम ठेका सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 80, (20) प्राथमिक वनांचल यातायात परिवहन सहकारी समिति मर्या. समेली पं.क्र. 81, (21) इंजीनियरिंग वर्क्स कामगार सहकारी समिति मर्या. भांसी पं.क्र.17, (22) नव युवक ट्रेवलर्स सेवा सहकारी समिति मर्या. कोडेनार, दन्तेवाड़ा पं.क्र.19, (23) इसके लिए परिसमापक श्री महेंद्र बंदे व.स.नि. कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं होगें।