मेडिकल दुकानें पूर्व निर्धारित समय शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके खुलने के समय में अभी नहीं किया गया है कोई परिवर्तन। दुर्ग । असल बात न...
मेडिकल दुकानें पूर्व निर्धारित समय शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके खुलने के समय में अभी नहीं किया गया है कोई परिवर्तन।
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने इस समाचार का खंडन किया है कि मेडिकल स्टोर्स के बंद होने का समय शाम 5 बजे किया गया है।उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई निर्देश उनके कार्यालय से जारी नहीं किया गया है।उन्होंने कहा है कि कोविड संकट में मेडिकल स्टोर्स अति आवश्यक सेवाओं की कैटेगरी में आते हैं अतः आम जनता किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
उल्लेखनीय है कि विगत 6 अगस्त को अनलॉक आदेश जारी किया गया था जिसमें मेडिकल स्टोर्स को शाम 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई थी।