लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बनाने के लिए कितना भटकना पड़ता है और कितनी परेशानी उठानी पड़ती है ...
लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बनाने के लिए कितना भटकना पड़ता है और कितनी परेशानी उठानी पड़ती है यह सब जानते हैं। चीन सरकार अब नई सुविधा ले कर आ रही है जिसमें यह सब चीजें सुविधाएं एक ही काउंटर से मिलने लगेगी। पोस्ट ऑफिस से ही यह सब भरकर मिलने लगेंगे।
दिल्ली। असल बात न्यूज़।
लोगों को अभी जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पैन और आधार कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग ऑफिसों का चक्कर काटना पड़ता है। लोगों को इन परेशानियों से अब छुटकारा मिलने वाला है। सरकार यह सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स एक ही काउंटर पर बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। दरअसल अब यह सभी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर में बनाए जा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ईसर्विस की सुविधा शुरू कर रहा है।देश के कुछ शहरों के ग्रामीण इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह कॉमन सर्विस सेंटर खोल दिए गए हैं।यहां या प्रेम सफल रहता है तो देश भर में पोस्ट ऑफिस में ही लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
सरकार के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर है वहां लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के 73 सेवाएं एक ही जगह मिल जाएगी। प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने से लेकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस में अब मिलने लगेगी। पानी और बिजली बिल के साथ गैस का बिल भी पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकेंगे। टोल टैक्स चुकाने के लिए fastag को भी डांगरा में रिचार्ज कराया जा सकेगा साथ ही लोग ट्रेन और फ्लाइट की टिकट भी पोस्ट ऑफिस से बुक करा सकेंगे।