Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर पहुंचे सेक्टर 9 हॉस्पिटल, कोविड केअर का किया निरीक्षण

In sector 9 hospital Every effort is being made to provide the best facilities to the patients. WhatsApp group has also been created for thi...

Also Read


In sector 9 hospital Every effort is being made to provide the best facilities to the patients. WhatsApp group has also been created for this purpose. Here also updates of patients are shared and treatment is planned accordingly. Management says.


 कलेक्टर पहुंचे सेक्टर 9 हॉस्पिटल, कोविड केअर का किया निरीक्षण

दुर्ग । असल बात न्यूज़।लेकलेक्टर

. Collector doctor सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे  ने  सेक्टर 9 हॉस्पिटल में कोविड केअर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से विविध विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो भी पेशेंट आते हैं तत्काल उन्हें जांचकर स्टेबल करने की प्रक्रिया शुरू कर दें। चिकित्सकों ने यहाँ पर उपलब्ध बेड की स्थिति की जानकारी दी। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता आदि पर विस्तार से जानकारी दी। 





प्रबंधन ने बताया कि मरीजों को सबसे अच्छी सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। व्हाट्सअप ग्रुप भी इस उद्देश्य से बनाया गया है। यहां पर भी मरीजों के अपडेट शेयर किए जाते हैं और इसके मुताबिक इलाज की प्लानिंग की जाती है।कलेक्टर ने यहां स्थित फीवर क्लिनिक का निरीक्षण भी किया। चिकित्सकों ने बताया कि आज यहां 106 सैंपल हुए।प्रबंधन ने बताया कि वे सीएमएचओ के लगातार संपर्क में हैं। मरीजों की स्थिति, उनके स्वास्थ्य के अपडेट सहित सभी विषयों पर समन्वय से कार्य हो रहा है। प्रबंधन ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जानकारी भी कलेक्टर को दी। इन्हें दी जा रही दवाएं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी।कलेक्टर ने कहा कि गंभीर मरीजों, अन्य जोखिम वाले मरीजों तथा बुजुर्ग मरीजों का भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि कोविड से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने क्षमता विस्तार पर भी चर्चा की।कलेक्टर ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे फीवर क्लिनिक भी देखे। यहां उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि हर दिन किंतने सैंपल ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ध्यान रखें।