राजनांदगांव । असल बात न्यूज़। राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी की मौत होने की खबर आ रही है। वह कोरोनावायरस से पिछले ...
राजनांदगांव । असल बात न्यूज़।
राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी की मौत होने की खबर आ रही है। वह कोरोनावायरस से पिछले दिनों संक्रमित हो गई थी।
राजनांदगांव नगर निगम में वे अभी नेता प्रतिपक्ष थी। पूर्व महापौर शोभा सोनी के आकस्मिक निधन सेपूरी राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर फैल गई है। वह एक सक्रिय जुझारू जनप्रतिनिधि थी। भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी उन्होंने काम किया है।
वे पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थी उसके बाद से उनका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था. वर्तमान में वह राजनांदगांव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष थीं.
बताया जा रहा है कि करीब 14 दिन पहले शोभा सोनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सर्दी-बुखार आने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी, जिसके बाद उनका एंटीजेन टेस्ट कराया गया था, रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसे साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों को जांच की सलाह दी थी.
यह गौरतलब है कि अभी पूरा राजनांदगांव जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के बाद कोरोनावायरस के संक्रमित सबसे ज्यादा वहीं मिल रहे हैं। यह महामारी वहां शहर में भी फैल गई है। पूरे शहर में कुरान का कांड दहशत का माहौल है। खबर है कि वहां कोविड-19 हॉस्पिटल पूरा हाउसफुल हो गया है। सदर मार्केट इलाके में भी यह संक्रमण फैल जाने के बाद वहां बाजार को एक दिन पहले ही 10 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन, अभी लॉकडाउन करने की तैयारी मैं नहीं है तो आम लोग स्वयं होकर लॉक डाउन की तैयारी कर रहे हैं।
राजनांदगांव जिले में शासकीय कार्यालयों और नगर निगम के दफ्तरों में भी कोरोना के संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। नगर निगम के कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से वहां निगम के कार्यालय को पूर्व से ही आम जनता के लिए 29 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया था अब इस बंद को 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इधर राजनांदगांव सराफा एसोसिएशन ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बरडिया ने कहा कि हमारे सदस्यों तथा उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कामकाज जारी रहने व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलने से लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए एहतियात तौर पर बंद कर निर्णय लिया गया है।
पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो जाने के बाद राजनांदगांव में दहशत और बढ़ रहा है। लोगों के जेहन में कई नए सवाल पैदा होने लगे हैं।