रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा चूर्ण का वितरण रिसाली, दुर्ग। असल बात न्यूज़ कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरह का उ...
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा चूर्ण का वितरण
रिसाली, दुर्ग। असल बात न्यूज़
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरह का उपाय किया जा रहा हैं। गुरूवार को रिसाली निगम क्षेत्र में काढ़ा चूर्ण वितरण शिविर लगाया गया। पहले चरण में 500 पैकेट वितरण किया जाएगा।
रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के निर्देशन में काढ़ा वितरण शुरू किया गया। वार्ड 25 कृष्णा टाकिज रोड स्थित बस स्टाप में शिविर लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि काढ़ा चूर्ण जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। चूर्ण का काढ़ा बनाकर सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। चूर्ण का वितरण रिसाली निगम क्षेत्र में किया जाएगा। पहले दिन कार्यपानलन अभियंता आर के साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा व स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह परिहार की उपस्थिति में काढ़ा चूर्ण वितरण किया गया।