Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा ना दें मेडिकल स्टोर्स

  - जो ग्राहक मास्क न लगाए, उन्हें दवा नहीं दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराएं सुनिश्चित दुर्ग । असल बात न्यूज़  कोविड संक्रमण को रोकने ...

Also Read

 

- जो ग्राहक मास्क न लगाए, उन्हें दवा नहीं दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराएं सुनिश्चित

दुर्ग । असल बात न्यूज़

 कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगातार एहतियातन कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हैं।इसी कड़ी में जिले के मेडिकल स्टोर्स को प्रिसक्रिप्शन के बिना किसी को भी दवा नहीं देने को कहा गया है।

 इस संबंध में दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से जिला प्रशासन की अहम चर्चा हुई। मेडिकल स्टोर्स सर्दी, खांसी बुखार की दवा लेने वालों की सूची ड्रग इंस्पेक्टर को भेज रहे हैं। यह शत प्रतिशत हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई ने दिये। बैठक में श्री पंचभाई ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स, Give medicine only on prescription basis. by this सर्दी बुखार के केस में सभी लोग टेस्टिंग कराएंगे और कोविड संक्रमण को रोकने की दिशा में सफलता मिलेगी। 



उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर्स में आने वाले ग्राहक मास्क लगाये रहें। यह सुनिश्चित कर लें, कोई भी ग्राहक जो मास्क नहीं लगाता है उसे दवा नहीं दें। उन्होंने कहा कि सैनेटाइजेशन के नियमों का भी पूरा पालन करें। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तौर पर सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंसिंग होने से और मास्क के उपयोग होने से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर को दी जाने वाली रिपोर्ट फार्मेट के आधार पर हो। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर में दवा लेने आने वाले लोगों के संबंध में कोविड बचाव संबंधी उपाय और भी अहम हो जाते हैं। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक जागरूकता की सभी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।