Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ में कोरोना के positive active cases अब 37 हजार 470, पिछले 24 घंटों में 22 की मौत

 हवाओं में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए । तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए । बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते  चराग़  इन हवाओं से...

Also Read

 हवाओं में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए ।

तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए ।

बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते  चराग़  इन हवाओं से,

इल्तिज़ा है सबसे यही कि, थोड़े होशियार हो जाइए ।

हरने  आई  ये  बंद हवाएं,  चैन ओ सुकून जिंदगी का,

सब कुछ छोड़ के पहले,  ख़ुद के पहरेदार हो जाइए ।

उड़ने  लगी  रंगत  देखो,  इन कायनाती फिज़ाओं की,* 

कैद  कर के ख़ुद को अब, घर में गुलज़ार हो जाइए ।

अजब  है  ये जंग जिंदगी की, जीत ना सकते दौड़ के,

ठहर के अपने मुक़ाम पे,  जीत के दावेदार हो जाइए ।

किसी शायर ने  बहुत पहले जो कहा है कि कैद करके खुद को अब घर में गुलजार हो जाइए, ठहर के अपने मुकाम पे, जीत के दावेदार हो जाइए, संभवत अब बिल्कुल सही लग रहा है। कोरोना के प्रति दिन इतने अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं तथा इतने अधिक लोगों की मौत हो रही है उसको देखकर और जानकार भी लोगों में जागरूकता नहीं आई तो यह महामारी आगे चलकर क्या रुख करेगी, क्या रूप ले लेगी, कहा नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ में आज भी तीन हजार 189 मरीजों की पहचान की गई। वही इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे के भीतर 22 मरीजों की मौत हो जाने की खबर है। कोरोना संक्रमण के फलों के मामले में दुर्ग जिले की हालत भी बहुत खराब है। दुर्ग जिले में 3 पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है जबकि 309 नए पॉजिटिव मिले हैं।




कोरोना के संक्रमण का अभी जिस तेज  गति से फैला हो रहा है तथा इससे संक्रमित होकर जितनी अधिक संख्या में इससे मौतें हो रही हैं उसके बावजूद भी लोगों में स्वयं जागरूकता नहीं आई तो आगे स्थिति और भयावह होने से इनकार नहीं किया जा सकता। दुर्ग जिले में जिन 10 लोगों की मौत होने की खबर आई है उसमें 3 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। इसमें एक उपनिरीक्षक, पुलिस फोटोग्राफर एवं भट्टी थाने का प्रधान आरक्षक शामिल है। खबर के अनुसार भट्टी थाने के प्रधान आरक्षक की यहां पुलिस विभाग में सबसे पहले मौत हुई है। जिले में ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां के ग्राम चिकली में 13 संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में कोरोना से संक्रमित होकर  मौत होने की संख्या अब बढ़कर 250 पर पहुंच गई है। दुर्ग जिले में पुलिस विभाग के जिस प्रधान आरक्षक की गुना से संक्रमित हो जाने के कारण मौत हुई है वे उम्र 40 वर्ष, ग्राम देवरी , जिला बालोद के मूल निवासी थे। एक अन्य पुलिसकर्मी 59 वर्षी य अजाक्स थाने के उपनिरीक्षक है। जिनका पूर्व से किडनी की बीमारी के चलते इलाज हो रहा था आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीसरी मृतक  में 41वर्षीय पुलिस फोटोग्राफर जिन्हें पिछले दिनों सड़क दुर्घटना मैं घायल हो जाने की वजह से अंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इनकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।जिले में इनके अलावा वार्ड 11 सुपेला भिलाई से 60 वर्षीय महिला, मिनी माता मंदिर खुर्सीपार से 67 वर्षीय वृद्ध दोनों के ही मौत जिला कोविड-19 अस्पताल में हुई है।गांधी चौक दुर्ग निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत अंबेडकर अस्पताल रायपुर में एवं दुर्ग दीपक नगर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध एवं शास्त्री नगर सुपेला निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की मौत रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में हुई है।राजेंद्र प्रसाद चौक सुपेला भिलाई निवासी 60 वर्षीय पुरुष की मौत में जिला अस्पताल दुर्ग में हुई है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कोतवाली थाना दुर्ग से भी एक जवान संक्रमित पाया गया है। राम नगर सुपेला भिलाई से एक ही परिवार के चार सदस्य संकलन पाए गए हैं जिसमें 3 महिलाएं एक 9 साल का बालक भी शामिल है।

ताजा हालात में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 73हजार966 हो गयी है जिसमें अब तक कुल 35हजार885 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वही अभी 37हजार470 पॉजिटिव एक्टिव cases है । आज हुई 72 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होकर मौत होने की  संख्या बढ़कर 611 पर पहुंच गई है।


दुर्ग जिले में एक महिला स्मृति नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष कैम्प 1भिलाई से, तीन महिलाएं और एक पुरुष रामनगर से, एक पुरुष खंडेलवाल कॉलोनी से, एक पुरुष बगीरा से, दो पुरुष पंचशील नगर से, दो पुरुष और एक महिला पंचशील नगर वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष ज़ोन 1 वार्ड 28 चरौदा से, एक महिला विश्व बैंक कॉलोनी से, दो पुरुष डुंडेरा से, एक पुरुष उरला से,  दो पुरुष उतई से, एक पुरुष सरस्वती कुंज वैशाली से, एक पुरुष नेहरू नगर चौक से, एक पुरुष पदमनाभपुर दुर्ग से,एक पुरुष गया नगर दुर्ग से, एक पुरुष आदर्श नगर दुर्ग से, एक महिला कुरूद से, एक महिला  और एक पुरुष जूनवानी भिलाई से, एक पुरुष आर्य नगर कोहका से, एक पुरुष पुरानी बस्ती कोहका से, एक पुरुष सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष का कान्हा पार्क कोहका से, दो पुरुष स्मृति नगर से,दो पुरुष वैशाली नगर से, महिला और एक पुरुष जुनवानी भिलाई से, एक पुरुष कोहक रोड  से, एक महिला खुर्सीपार भिलाई से, एक पुरुष आदित्य नगर दुर्ग से, छह महिलाएं और सात पुरुष चिखली से,एक पुरुष पोटियकला वार्ड 54 से, एक पुरुष रवेली तारा वार्ड 74  से, एक महिला कादंबरी नगर दुर्ग से, एक पुरुष न्यू आदर्श नगर से, एक पुरुष रुआबाँधा से, एक पुरुष समता नगर भिलाई से, एक पुरुष मनोरमानगर धनोरा से, एक पुरुष और दो महिलाएं ब्लॉक 5 दुर्ग से, एक महिला आर्य नगर कोहका से, एक पुरुष ग्रीन वैली जुनवानी से,तीन पुरुष विशाल कॉलोनी कुरुद से, एक पुरुष कैलाश नगर से, एक पुरुष प्रकृति नगर से, एक पुरुष राधिका नगर से, एक पुरुष काली मंदिर के पास चरोदा से, एक पुरुष सिकोला से, एक पुरुष मानसरोवर कॉलोनी भिलाई 3 से, एक पुरुष बोरवाय से, एक महिला जामगांव पाटन से, एक महिला शांति नगर भिलाई 3 से, एक पुरुष बीएमवाई उरला चरौदा से, एक महिला पाटन से, एक महिला सिटी कॉलोनी  से,दो महिलाएं मर्रा से,नौ पुरुष और छह महिलाएं धमधा से,  एक महिला बैंक कॉलोनी कुरूद से, एक महिला सेक्टर 6 से , एक महिला और एक पुरुष शास्त्री नगर कैम्प 1 से,  एक पुरुष संजय नगर गंजपारा से, एक पुरुष सेक्टर 4 से, एक पुरुष नेहरू नगर से, दो पुरुष विशाल कॉलोनी कुरूद से, एक पुरुष कैलाश नगर से, एक पुरुष प्रगति नगर से, एक पुरुष राधिका नगर से, एक पुरुष कैलाश नगर वार्ड 63 से, एक महिला सिकोला पाटन से, एक महिला संग्राम चौक वार्ड 7 से, एक पुरुष मानसरोवर कॉलोनी भिलाई 3 से, एक पुरुष भिलाई 3 से, एक पुरुष  सिरसा रोड गली भिलाई 3 से, दो पुरुष वेस्ट पंचशील नगर चौराहा से, एक महिला पाहन्दा से, एक पुरुष अमलेश्वर से, एक पुरुष देवबलोदा भिलाई 3 से,एक पुरुष तालपुरी भिलाई से, एक पुरुष पॉकेट मरोदा से, एक पुरुष हुडको से, एक महिला प्रगति नगर रिसाली से, एक पुरुष सेक्टर 7 से, एक महिला मरोदा सेक्टर से, एक महिला आजाद मार्केट भिलाई से, एक पुरुष राधिका नगर से, एक महिला रिसाली से, एक पुरुष मरोदा से, एक पुरुष धनोरा से, एक महिला कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला से, एक पुरुष मधुबन नगर से, एक महिला संग्राम चौक वार्ड 17 से ,एक  पुरुष हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया  उरला, एक महिला प्रदर्शनी परिसर से,  एक महिला केपीएस चौक नेहरू नगर भिलाई से, एक महिला सेक्टर 4 भिलाई से,एक पुरुष नेहरू नगर ईस्ट भिलाई से, एक पुरुष घासीदास नगर से, एक महिला छावनी से, तीन पुरुष सेक्टर 2 स्ट्रीट 15 से,  एक पुरुष मैत्री नगर से, एक महिला मरोदा सेक्टर से,एक पुरुष जवाहर नगर दुर्ग से, एक महिला जयंती नगर भिलाई से, एक पुरुष मालवीय नगर से, एक महिला सिकोला बस्ती दुर्ग से, एक महिला केलाबाड़ी से, एक महिला अप्पापारा से, एक पुरुष ऋषभ ग्रीन सिटी से, एक महिला और एक महिला सुभाष नगर दुर्ग से, एक पुरुष पुलगांव से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।