किसानों को इंतजार जरूर करना पड़ा है, लेकिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में आ गई है। अब त्यौहार का वक्त ...
किसानों को इंतजार जरूर करना पड़ा है, लेकिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में आ गई है। अब त्यौहार का वक्त आ रहा है और यह पैसा किसानों की खुशियां स्वाभाविक तौर पर दोगुनी कर सकता है।
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ राज्य में धान की फसल लेने वाले किसानों की खुशियां बढ़ती जा रही हैं । राज्य सरकार इन किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त जो राशि दे रही है उससे उनकी यह खुशियां बढ़ी है। एक महीने के बाद से खरीफ फसल के धान की कटाई शुरू हो जाएंगी और उसके पहले, पिछले साल की बोनस की राशि की दूसरी किस्त की राशि मिल जाने से यहां किसान उत्साहित है।
यहां किसानों के खाते मुख्य तौर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में है। और बैंकों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरे किस्त की पूरी राशि आ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक तौर पर इस योजना का शुभारंभ किया।
इसके बाद से बैंकों में किसानों का पैसा आ गया है और किसानों ने पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग बालोद और बेमेतरा जिले आते हैं और उसकी प्रत्येक शाखा से किसानों को उनके किस्त की राशि वितरित की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में 80 हजार 700, बालोद जिले में 1 लाख 19 हजार 684 तथा बेमेतरा जिले में 1 लाख 10 हजार 69 किसान पंजीकृत हैं। इन जिलों में इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त की राशि के रूप में कुल 6 हजार 481. 57रुपए, बालोद जिले में 8 हजार 895.44लाख रुपए और बेमेतरा जिले में 9, हजार432.44 लाख रुपए की राशि दूसरी किस्त की राशि के रूप में आवंटित की गई है।
बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास ने इस बारे में जानकारी देते हुए हमें बताया कि दुर्ग, बालोद,बेमेतरा तीनों जिलों में किसानों को दूसरी किस्त की राशि का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।