भिलाई। असल बात न्यूज़। युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के द्वारा अपने रोजगार दो आंदोलन के तहत भिलाई में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभा...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के द्वारा अपने रोजगार दो आंदोलन के तहत भिलाई में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभा में बोलते हुए नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं देकर उनके साथ छल किया जा रहा है।युवा इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी से त्रस्त है।उन्हें रोजगार देने के बजाय दूसरे मुद्दों पर बातचीत कर उन्हें भटकाया जा रहा है।
एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित 'रोज़गार दो' अभियान के तहत आज सेक्टर-1 चौक पर उपस्थित होकर युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने हेतु मांग की ।
कार्यक्रम में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के साथियों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।